Site icon जनता की आवाज

Baba Saheb Ambedkar Yatra: 14 April से शुरू होगी IRCTC की बाबा साहब अंबेडकर यात्रा | Indian Railway

IRCTC

IRCTC

दोस्तों अगर आप छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा (Baba Saheb Ambedkar Yatra) का लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल, आईआरसीटीसी देखो (IRCTC ) अपना देश पहल के तहत बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर पैकेज का संचालन करने (Indian Railway) जा रहा है। जिसमें भीम राव अंबेडकर से जुड़े 6 से ज्यादा स्‍थलों की यात्रा कराई जाएगी। बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा 14 अप्रैल 2023 से दिल्‍ली के सफदरजंग से शुरू होकर 21 अप्रैल को दिल्‍ली के सफदरजंग पर भी समाप्त होगी।

7 रात, 8 दिन की होगी यात्रा

7 रातों और 8 दिन की लंबी यात्रा भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों और बौद्ध विरासत को कवर करेगी। बता दें कि डॉ. भीम राव अंबेडकर कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में से एक का मसौदा तैयार करने वाले अंबेडकर हमेशा से दलितों के हिमायती रहे हैं और उन्‍होंने पिछड़े वर्गों के लिए संघर्ष किया

Ambedkar Yatra में शामिल हैं ये जगहें​

पहला पड़ाव होगा महू​

यात्रा का पहला पड़ाव मध्य प्रदेश में अम्बेडकर नगर (महू) है, जो बाबा साहब की जन्मभूमि है। फिर ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां पर्यटक नवयान बौद्ध धर्म के स्मारक दीक्षाभूमि की यात्रा के लिए जाएंगे। इसके बाद ट्रेन नागपुर से सांची के लिए रवाना होगी। सांची के दर्शनीय स्थलों में इसी नाम के स्तूप और अन्य बौद्ध स्थलों की यात्रा शामिल है। सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा के साथ सांची के बाद वाराणसी अगला डेस्‍टिनेशन होगा। गया अगला और आखिरी डेस्‍टीनेशन है जहां पर्यटकों को प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर और अन्य मठों के दर्शन के लिए बोधगया के पवित्र स्थल पर ले जाया जाएगा। अन्य महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों राजगीर और नालंदा को भी सड़क मार्ग से कवर किया जाएगा।

कितना होगा किराया

सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए, एक व्यक्ति को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 29,440 रुपए जमा करने होंगे। जबकि ट्रिपल और डबल शेयरिंग के लिए कीमत 21,650 रुपये है। 5 साल से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 20,380 रुपए तय किया गया है। आईआरसीटीसी रेल टूर पैकेज में वेजिटेरियन फूड, अच्छी गुणवत्ता वाले रेस्तरां में ऑफ-बोर्ड भोजन , बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, टूरिस्ट के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा शामिल है।

कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

दोस्तों ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट जो हम आपको स्क्रीन पर दिखा रहे है http://www.irctctourism.com वहां से बुक कर लीजिये,,इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, क्रिस्टल मॉल (जयपुर) और सेक्टर 34-ए चंडीगढ़ में आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version