Site icon जनता की आवाज

Bank Close: आज ही निपटा लें काम, अगले 4 दिन बंद रहेगे बैंक !

bank holiday

bank holiday

अगस्त के महीने में त्योहारों (Festiv Season) की भरमार है। रक्षा बंधन समेत कुछ त्यौहार बीत चुके हैं, जबकि कुछ अभी आने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो उसे आज ही निपटा लें। 18 से 21 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में घर से निकलने से पहले Bank Holiday लिस्ट जरूर चेक कर लें। कहीं ऐसा ना हो आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका नजर आए।

इन दिनों बंद रहेगे बैंक

इस हफ्ते जन्माष्टमी का त्यौहार है, तो उस दिन बैंक नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी इसमें शामिल है। इससे पहले रक्षा बंधन और स्वंत्रता दिवस के अवसर समेत अन्य छुट्टियों के चलते लगातार 6 दिन बैंक बंद रहे थे। इस हफ्ते 18 अगस्त को जन्माष्टमी, 19 अगस्त तो श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती और 20 अगस्त को कृष्ण अष्ठमी के मौके पर बैंक हॉलिडे घोषित है। जबकि 21 अगस्त को रविवार पड़ रहा है।

महीने के लास्ट में छुट्टियों की भरमार

आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त में कुल 18 दिन बैंक हॉलिडे निर्धारित थे। इसके तहत जहां इस हफ्ते 4 छुट्टियां हैं। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में भी 4 बैंकिंग हॉलिडे रहेंगे। तारीखों पर नजर डालें तो 27 और 28 अगस्त को चौथा शनिवार और रविवार के मौके पर साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर, जबकि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बैंकों में काम-काज नहीं होगा।

हर राज्य मे अलग-अलग होती है छुट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अपने कैलेंडर में जो बैंकिंग हॉलिडे निर्धारित करता है, वे विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। कई राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां त्योहारों और पर्वों के आधार पर निर्धारित की जाती हैं। हालांकि, इन छुट्टियों में आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के जरिए अपने काम निपटा सकते हैं।

इस हफ्ते छुट्टियों की लिस्ट

तारीख कारण
18अगस्त जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ)
19अगस्त श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला)
20कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)

21
अगस्त रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

अंतिम हफ्ते में ये बैंक हॉलिडे

तारीखकारण
27 अगस्तचौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्तरविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तश्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्तगणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)
Exit mobile version