Site icon जनता की आवाज

Haryan New Excise Policy: हरियाणा में देशी और विदेशी शराब के बढ़े या घटे दाम

new excise policy

new excise policy

Haryan New Excise Policy: दोस्तों हरियाणा में अब देशी और विदेशी शराब महंगी होने वाली है. हरियाणा सरकार ने शराब पर उत्पाद और खुदरा परमिट शुल्क लगाया है. इसके अलावा सरकार की तरफ से बीयर पर माइल्ड और सुपर माइल्ड कैटेगरी के तहत एक्साइज (e Excise Policy in haryana) ड्यूटी में कटौती की गई है जिससे अब (e Excise Policy) यह सस्ती हो जाएगी. सरकार ने इस खुदरा परमिट शुल्क के जरिए पर्यावरण और गायों की सेवा के लिए 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में साल 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई है.

12 जून से लागू होगी नई आबकारी नीति

सीएम खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई आबकारी नीति के तहत 10 हजार 500 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. ये नई आबकारी नीति 12 जून से लागू होने वाली है. सरकार की तरफ से शराब ठेकों की संख्या घटाई गई है. पहले शराब ठेकों की संख्या 2500 थी. अब 2400 कर दी गई. आपको बता दें कि पिछले तीन सालों से लगातार हर साल 100 शराब ठेकों की संख्या कम की जा रही है. इसके (new excise policy in haryana) अलावा छोटी क्राफ्ट ब्रेवरीज की लाइसेंस फीस और वाइनरी की सुपरवाइजरी फीस में कमी की गई है. साथ ही खुदरा शराब की बिक्री के जोन का आकार घटाकर 4 से 2 किया गया है.

अब सिर्फ कांच की बोतल में ही मिलेगी शराब

ई आबकारी नीति के तहत अब पर्यावरण को बचाने (beer to be cheaper in haryana) की दिशा में भी कदम उठाया गया है, इसके तहत अब शराब की बोतल के लिए 29 फरवरी 2024 से प्लास्टिक की बोतल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, यानि अब केवल कांच की बोतलों में ही शराब मिलेगी.

ड्राई एरिया क्षेत्र किए गए घोषित

सरकार की तरफ से पंचकूला में श्री माता मनसा देवी मंदिर के आसपास शराब के ठेके नहीं खोलने का फैसला लिया है. साथ ही जिन गांवों में गुरुकुल हैं, वहां भी शराब के ठेके नहीं खोले जा सकेंगे,,

Exit mobile version