Site icon जनता की आवाज

जेएनयू के गेट पर हिन्दू सेना ने लगाए झंडे , पोस्टर पर लिखा- भगवा JNU

bhagwa jnu poster

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) विवादों में बना हुआ है. हाल ही में दो छात्र संगठनों में हुई हिंसक झड़प के बाद अब एक नया मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, JNU परिसर के आसपास भगवा झंडे लगाए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि भगवा झंडे हिंदू सेना की तरफ से लगाए गए हैं. इसके साथ ही कुछ पोस्टर भी लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर भगवा JNU लिखा गया है.

बता दें कि JNU परिसर के आसपास भी पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर भगवा JNU लिखा गया है. बता दें कि ये घटना तब हुई है जब हाल ही में यूनिवर्सिटी में दो छात्र संगठनों में हिंसक संघर्ष हो गया था. वहीं JNU में हुई हिंसा के बाद बाद यूनिवर्सिटी की VC का बयान सामने आया था. VC शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने कहा था कि मैं जनता की इस धारणा को सुधारना चाहती हूं कि हम ‘टुकड़े-टुकड़े…’ हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है. पदभार संभालने के बाद मैंने किसी को भी इस प्रकार की बात करते नहीं देखा |

VC ने कहा था कि JNU एक स्वतंत्र यूनिवर्सिटी. हम व्यक्तियों की पसंद का सम्मान करते हैं. युवा लोगों की राय है और हम विविधता और असहमति की प्रशंसा करते हैं. मगर इसे हिंसा के जरिये खत्म नहीं होने देंगे. रामनवमी के अवसर पर JNU छात्र संगठन ABVP और लेफ्ट कार्यकर्ताओं में हिंसक संघर्ष हुआ था, यह झड़प यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल में हुई. विवाद रामनवमी की पूजा और नॉनवेज विवाद को लेकर हुआ. इस दौरान कई छात्र जख्मी हो गए थे |

Exit mobile version