राज्यउत्तर प्रदेश

Cruise Travel in India : बैंकॉक की तर्ज पर यूपी में अप्रैल 2023 से चलेंगे लग्जरी क्रूज

Cruise Travel in India : दोस्तों बैंकाक की तर्ज पर यूपी में भी लग्जरी क्रूज का आनंद जल्द मिलने वाला है। गोरखपुर के रामगढ़झील में लग्जरी क्रूज अप्रैल से चलने लगेगा।Cruise Travel in India : दोस्तों बैंकाक की तर्ज पर यूपी में भी लग्जरी क्रूज का आनंद जल्द मिलने वाला है। गोरखपुर के रामगढ़झील में लग्जरी क्रूज अप्रैल से चलने लगेगा।

Cruise Travel in India : दोस्तों बैंकाक की तर्ज पर यूपी में भी लग्जरी क्रूज का आनंद जल्द मिलने वाला है। गोरखपुर के रामगढ़झील में लग्जरी क्रूज अप्रैल से चलने लगेगा। बुधवार को संबंधित फर्म के प्रतिनिधियों ने पूजन समारोह वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न किया। Cruise Travel in India आपको बतादे की रामगढ़ताल मोहद्दीपुर के निकट 200 टन वजन एवं 150 पर्यटक एवं स्टाफ के लिए क्रूज का निर्माण बुधवार से शुरू हो गया है । जीडीए ने इस क्रूज के निर्माण का ठेका मेसर्स राजन राय की फर्म को दिया है। वही 10.45 करोड़ रुपये लागत के इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अप्रैल में क्रूज संचालन के लिए तैयार हो जाएगा।

Cruise Travel in India दोस्तों आपको बतादे की सीएम योगी आदित्यनाथ की सहमति से शुरू किया जा रहा यह प्रोजेक्ट गोरखपुर में अलग ही होगा। वाराणसी में गंगा नदी में जिस क्रूज का संचालन किया जा रहा उसकी क्षमता सिर्फ 60 पर्यटकों की है। इस लिहाज से जीडीए का दावा है कि यह इलाके का सबसे बड़ा क्रूज होगा। Cruise Travel in India

Cruise Travel in India : क्रूज में पयर्टकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Cruise Travel in India दोस्तों आपको बतादे की रामगढ़ झील में संचालित होने वाले इस क्रूज में दो फ्लोर होंगे। इस क्रूज में पहले फ्लोर पर फाइव स्टॉर फेमिली रेस्टोरेंट के अलावा दूसरी फ्लोर पर लग्जरी बार भी होगा। क्रूज पर सेल्फी प्वाइंट, रुफ एवं डेक पर पार्टी एवं कैंडल लाइट डीनर, लाइव कसंर्ट समेत अन्य कई मनोरंजक सुविधाओं का पयर्टक आनंद उठा सकेंगे। Cruise Travel in India

पर्यटकों की सुरक्षा पर रहेगा खास ध्यान

वही दोस्तों आपको बतादे की क्रूज पर पर्यटकों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा जायेगा । Cruise Travel in India हर समय लाइफ गार्ड टीम मौजूद रहेगी। लाइफ सेविंग इक्विपमेंट्स, फायर फाइटिंग सिस्टम मौजूद रहेगा। क्रूज पर सेवाएं देने के लिए trained स्टाफ होगा। यह क्रूज डेढ़ घंटे में पूरे रामगढ़झील का एक चक्कर लगाएगा। Cruise Travel in India

पर्यावरण की सुरक्षा पर रहेगा जोर

Cruise Travel in India दोस्तों क्रूज जीरो वेस्ट मैनेजमेंट पर काम करेगा जिसमें सूखा और गीला दोनों तरह का कचरा अलग-अलग इकट्ठा होगा। क्रूज से झील में किसी तरह का डिस्चार्ज नहीं होगा। बल्कि उसके लिए जल निगम द्वारा डाली जा रही सीवर लाइन का कनेक्शन लिया जाएगा। झील में मौजूद जीवों एवं पक्षियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। झील के बायोलॉजिकल सुरक्षा पर जोर रहेगा। Cruise Travel in India

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button