Site icon जनता की आवाज

Delhi Mayor Election: आज फिर नहीं चुना गया दिल्ली का मेयर, AAP ने किया सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान

Delhi Mayor Election

Delhi Mayor Election

Janta Kee Awaz :  दिल्ली को आज भी नया मेयर नहीं मिल सका. एक महीने में तीसरी बार महापौर का चुनाव कराए बिना सदन को स्थगित करना पड़ा है. दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव के दौरान एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. Delhi Mayor Election इससे पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि महापौर चुनाव में ‘एल्डरमैन’ वोट कर सकते हैं. ‘एल्डरमैन’ उसे कहा जाता है जिन्हें एलजी पार्षद मनोनीत करते हैं. Delhi Mayor Election सत्या शर्मा ने कहा कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए चुनाव साथ-साथ होंगे.

इससे पहले महापौर चुनने की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी थी. दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए. हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है. Delhi Mayor Election इससे पहले एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने महापौर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी.

पिछले साल चार दिसंबर को संपन्न चुनाव के बाद 250 सदस्यीय निकाय के पहले सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था. दूसरे सत्र में नामांकित सदस्यों के शपथ लेने के बाद निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली, हालांकि इसके बाद पीठासीन अधिकारी एवं भाजपा पार्षद सत्या शर्मा ने कार्यवाही को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया. Delhi Mayor Election इसके बाद भाजपा के सदस्यों ने सदन के बाहर ‘आप’ और (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं ‘आप’ के सदस्यों ने सदन में करीब पांच घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

आप ने महापौर के पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. उप महापौर के लिए ‘आप’ और भाजपा ने क्रमश: आले मोहम्मद इकबाल और कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है. Delhi Mayor Election इनके साथ ही आज एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों का भी चुनाव होने की संभावना है. ‘आप’ नेता एवं पार्टी विधायक आतिशी ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव जल्द से जल्द कराने की अपील की है.

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महापौर के चुनाव को बाधित करने के लिए अपने पार्षदों को पिछली बार की तरह हंगामा करने का निर्देश दिया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने अपने पार्षदों को आज फिर एमसीडी बैठक में महापौर चुनाव नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं. भाजपा पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी.

Delhi Mayor Election को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP

सदन की तीसरी बैठक स्थगित होने के बाद मेयर चुनाव कराने को लेकर आम आदमी पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। इस संबंध में आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने कहा कि पार्टी आज ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी ताकि मेयर का चुनाव “अदालत की निगरानी में” हो सके। Delhi Mayor Election वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि हमारा एक-एक पार्षद प्रक्रिया में भाग लेगा। सदन की बैठक 11 बजे की बजाय 11.45 पर शुरू हुई। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन को वोट डलवाने की बात कही। कल भी उनके घर जाकर एक पत्र दिया गया था जिसमें एल्डरमैन से वोट न कराने की मांग की गई थी। मेयर और डिप्टी मेयर और स्थायी समिति का चुनाव एक साथ कराने का आदेश दिया वह भी गलत था। भाजपा पार्षदों ने उकसाने की कोशिश की। पहले की साजिश के तहत सदन को स्थगित किया गया।

हमारे पार्षदों को दिया जा रहा प्रलोभन- भाजपा

मेयर चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आमदी पार्टी की ओर से हमारे पार्षदों को प्रलोभन दिया जा रहा है। असलियत यह है कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम में अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है, उनको अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है और वह छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है। Delhi Mayor Electionसचदेवा ने कहा, “मनीष सिसोदिया, आपकी कहानी साफ है। दिल्ली वाले आपकी बेचैनी समझ रहे हैं। आम आदमी पार्टी को अपने बहुमत पर विश्वास नहीं है। आप ने अपने पार्षदों को निर्देश दिया है कि किसी छोटी बात पर हंगामा कर सदन स्थगित करवाना है। अगर आज सदन स्थगित हुआ तो उसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे।

दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला

महापौर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक आज यानी सोमवार को फिर बुलाई गई है. इससे पहले महापौर चुनने की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं. Delhi Mayor Election दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए. हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है.

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

MCD की स्थायी समिति के 6 सदस्य भी सदन के दौरान चुने जाने हैं. मेयर चुनाव में AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं. Delhi Mayor Election जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं. डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से कमल बागड़ी और AAP से आले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार हैं. स्टैंडिंग कमेटी के 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार हैं. इनमें बीजेपी से कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का नाम है. AAP से आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी का नाम है.

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत AAP के वरिष्ठ नेताओं ने सदन से बाहर आने के बाद कहा कि मेयर का चुनाव नहीं होने देने से भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है और एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत कर रही है. Delhi Mayor Election आप नेता और पार्टी विधायक आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की अपील की थी. लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. Delhi Mayor Election बाद में AAP की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और जल्द मेयर का चुनाव कराने की मांग की. अब मेयर के चुनाव के लिए सदन का तीसरा सत्र सोमवार को होने जा रहा है.

Exit mobile version