Site icon जनता की आवाज

Farmers Protest : जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत आज, जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

barricade on the border

barricade on the border

Jantar Mantar Kisan Mahapanchayat: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर आज किसानों की महापंचायत होनी है लेकिन पुलिस ने राजधानी के बाहर से किसानों को आने के लिए इजाजत नहीं दी है। किसानों के प्रदर्शन (kisaan pradarshan) के देखते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस (Delhi-Meerut Express) वे पर गाजीपुर सीमा के पास पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पर हर आने वाली गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो लोग किसान दिल्ली आ चुके हैं, वो जंतर मंतर पर जा सकते हैं। साथ ही यह भी कहा है कि तादाद से ज्यादा लोग वहां नहीं जुटेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के बैनर तले कई किसान संगठन (farmers organization) सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आज 11 बजे से चार बजे तक जंतर मंतर धरना देने के लिए जुट रहे हैं। वहीं, आज सुबह साढ़े दस बजे केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Union Agriculture Ministry) की तरफ से गठित एमएसपी समिति (MSP Committee) की पहली बैठक भी होनी है।

दिल्ली पुलिस ने टिकरी सीमा से किसानों को राजधानी में नहीं आने देने के लिए व्यापक इंतजाम किए है। सीमा पर बैरिकेड (barricade on the border) और कई थानों की पुलिस लगाई गई है। संयुक्त किसान मोर्चे के एक पदाधिकारी अभिमन्यू कोहाड़ (Abhimanyu Kohad) ने मीडिया को जानकारी दी कि किसान कई मुद्दों को लेकर जंतर मंतर पर महापंचायत कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Police traffic advisory) जारी करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (
United Kisan Morcha)
की तरफ से जंतर-मंतर पर महापंचायत को देखते हुए सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों से यह अपील की जाती है कि वे पहले से प्लान बना लें ताकि इन मार्गों पर जाने से बचें। जिन मार्गों पर लोगों को दिक्कत हो सकती है।

टॉल्सटॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ (कन्नॉट प्लेस के आउटर सर्कल से विंडसल प्लेस तक), कन्नॉट प्लेस का आउटल सर्कल, अशोका रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग।

टिकरी बॉर्डर से हटी दिल्ली पुलिस

टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस हट गई है, जिसके बाद किसान अब बेरोकटोक दिल्ली के अंदर आ रहे हैं। टिकरी बॉर्डर से नाकेबंद हटा दी गई है। लोहे के बैरिकेड साइड में लगाये गए हैं और बॉर्डर पर अब दिल्ली पुलिस के जवान नहीं है। दिल्ली जा रहे किसान बोले- अब उन्हें कोई नही रोक रहा। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस रोकती तो वे वहीं बैठ जाते। एक दिन का धरना देने जंतर मंतर जा रहे किसान। अगर सरकार नही मानी तो फिर लग सकते हैं पक्के मोर्चे।

इन मुद्दों को लेकर किसानों ने बुलाई है महापंचायत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड के पीड़ित किसान परिवारों को न्याय दिलाना, जेलों में बंद किसानों की रिहाई कराना, कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग महापंचायत के मुद्दों में शामिल हैं। हालांकि, तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी टेनी का बेटा आशीष मिश्रा अभी जेल में बंद है।

इसके अलावा, किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, भारत के सभी किसानों की कर्जमाफी, 2022 बिजली बिल रद्द करना, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने और बकाया राशि का तुरंत भुगतान करने, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों की वापसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा भुगतान और अग्निपथ योजना आदि मुद्दों को लेकर किसान जुट रहे हैं।

Exit mobile version