Site icon जनता की आवाज

CUET UG 2022: सीयूईटी फेज 2 परीक्षा के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस

CUET 2022 admit card

CUET 2022 admit card

CUET Phase 2 Admit Card 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET परीक्षा 2022 दूसरे चरण (Second Phase) में 4, 5 से 6 अगस्त के बीच होने वाली थी लेकिन सीयूईटी परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से कुछ केंद्रों पर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद एनटीए (NTA) ने परीक्षा को कराने के लिए नई तारीखों का ऐलान किया था, लेकिन छात्रों के अनुरोध के बाद एनटीए ने परीक्षा की तारीख में एक बार फिर बदलाव किया।

परीक्षा की तारीख मे हुआ बदलाव

12 से 14 अगस्त की जगह अब परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा। एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो छात्रों सीयूईटी फेज 2 परीक्षा नहीं दे सकें है वे 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले फेज 6 परीक्षा में उन्हें उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्थगित परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2022 को जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

कब है फेज 3 परीक्षा

वहीं, फेज III की परीक्षा 7, 8 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली थी अब 21, 22 और 23 अगस्त 2022 को परीक्षा को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in को चेक करते रहें। फेज 3 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अगस्त 2022 को जारी कर दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर समय-समय पर चेक करते रहें।

Exit mobile version