Site icon जनता की आवाज

Gautam Adani Birthday: गौतम अदाणी ने किया 60,000 करोड़ का दान, जानिए कहां खर्च होगी यह राशि

Gautam Adani

Gautam Adani

अदाणी परिवार ने सामाजिक कार्यों पर 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया है। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 60वें जन्मदिन और उनके पिता शांतिलाल अदाणी की जन्म शताब्दी के अवसर पर यह घोषणा की गई है। इस राशि का प्रबंधन अदाणी फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर रहेगा फोकस
इस मौके पर गौतम अदाणी ने कहा कि देश के जनसंख्या लाभ की क्षमता का उपयोग करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कमी आत्मनिर्भर भारत में बाधा है। यह राशि इन क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों पर खर्च की जाएगी। खासतौर पर ग्रामीण भारत में इन क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा। अदाणी फाउंडेशन पहले भी समाज में बदलाव के लिए सतत विकास से जुड़े लक्ष्यों को लेकर काम करता रहा है।

गौतम अदाणी ने ट्वीट कर कहा
इस खास मौके पर गौतम अदाणी ने एक ट्वीट किया और इसके जरिए उन्होंने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे पिता की 100वीं जयंती और मेरे 60वें जन्मदिन पर अदानी परिवार भारत भर में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल-देव के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान करने के लिए खुश है। एक न्यायसंगत, भविष्य के लिए तैयार भारत के निर्माण में मदद करने के लिए योगदान है।

स्कूल के बच्चों के साथ शेयर की फोटो
उन्होंने दो फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि गौतम अदाणी स्कूल के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे हैं। स्कूल के बच्चों की क्लास में बच्चों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई है।
ग्रामीण क्षेत्रों की बेहतरी पर खर्च होंगे रुपये
अडानी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अडानी ने कहा कि यह साल मेरे पूज्य पिता की 100वीं जयंती के साथ मेरा भी 60वां जन्मदिन वर्ष है। इस अवसर को देखते हुए अडानी परिवार ने परमार्थ कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है। इस पैसे का उपयोग भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर किया जाएगा। हमारा अनुभव बड़ी परियोजना करने का है। साथ ही में अदानी फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों से हमें इन कार्यक्रमों में तेजी लाने में मदद करेगी। अदानी परिवार के इस योगदान का उद्देश्य कुछ ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को साथ लाना है, जो हमारे ‘अच्छाई के साथ विकास’ की दिशा में अडानी फाउंडेशन के साथ मिलकर बदलाव लाने का जुनून रखते हैं।”

समाज की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें
इस अवसर पर, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष और विप्रो लिमिटेड के संस्थापक प्रेमजी ने कहा, “गौतम अडानी और उनके परिवार की परोपकार के प्रति प्रतिबद्धता को एक उदाहरण के तौर पर लेना चाहिए कि हम कर सकते हैं। हम सभी को महात्मा गांधी के सिद्धांत को मानते हुए अपनी व्यावसायिक सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद परमार्थ कार्यों के लिए दान करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, हमारे देश की चुनौतियों और संभावनाओं की मांग है, जिसे हम सभी को मिलकर करना चाहिए। मैं इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए गौतम अडानी और उनके फाउंडेशन को शुभकामनाएं देता हूं।

गुजरात में हुआ गौतम अदाणी का जन्म
आपको बता दें कि गौतम शांतिलाल अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद (गुजरात) में हुआ था। वह अदाणी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। उनकी पत्नी का नाम प्रीति अदाणी और दो बच्चे करण अदाणी और जीत अदाणी हैं।

Exit mobile version