Site icon जनता की आवाज

कृषि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी

agriculture graduation

agriculture graduation

Rajasthan News: राज्य सरकार (state government)ने कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि के आवेदन पत्र मांगे हैं। इसके लिए “राज किसान साथी” पोर्टल(Raj Kisan Sathi Portal) पर 30 नवंबर तक जिले के उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद को आवेदन करना होगा। यह राशि कक्षा 11वीं और 12वीं सहित एग्रीकल्चर ग्रेजुएशन (agriculture graduation )की पढ़ाई करने वाली बेटियों को सरकार प्रोत्साहन के तौर पर देगी।

कक्षा 11 से लेकर पीएचईडी तक मिलेगीराशि

इस प्रोत्साहन राशि को लेने के लिए छात्राओं को संबंधित स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन(online apply)करना होगा। यह राशि कक्षा 11 से लेकर पीएचईडी की पढ़ाई तक देने का प्रावधान है। कृषि विभाग की ओर से 11वीं और 12वीं की छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। छात्राओं की कृषि संकाय में पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इससे कृषि के क्षेत्र में छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। इस योजना में राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राशि राजकीय और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को ही मिलेगी।

हर साल मिलेगी प्रोत्साहन राशि

कृषि विषय लेकर 11वीं और 12वीं कक्षाओं में अध्ययन कर रही छात्राओं को 5 हजार रूपये हर साल प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। कृषि विज्ञान में स्नातक, उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि विषयों में अध्यनरत छात्राओं को 12 हजार रूपये हर साल दिए जाएंगे। एग्रीकल्चर पीजी शिक्षा में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 12 हजार रूपये हर साल दिए जाएंगे। वहीं कृषि विषय में पी.एच.डी कर रही छात्राओं को 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष 3 साल तक दिए जाने का प्रावधान है।

इसलिए प्रोत्साहन राशि दे रही सरकार

दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा खेती के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को अधिक बढ़ाने के लिए कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि देकर सबल प्रदान करना है। प्रोत्साहन राशि अलग-अलग कृषि की पढ़ाई के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है

किसान साथी पोर्टल पर करना होगा आवेदन(kisan sathi portal registration)

कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि छात्राएं ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. से राज किसान साथी पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती है। जब छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगी, तो उन्हें वहां पर छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि का विकल्प मिल जाएगा। उस पर क्लिक करके छात्राएं आसानी से प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती हैं। पहली बार आवेदन करने वाली छात्राओं को पिछले साल की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड और संस्था प्रधान का ई-साइन प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Exit mobile version