Site icon जनता की आवाज

IIT Delhi Fees: आईआईटी दिल्ली ने घटाई PG कोर्स की फीस, जानें क्या है फीस ?

Indian Institute of Technology

Indian Institute of Technology

IIT Fees : दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने M.Tech के नये बैच के स्टूडेंट्स के शिक्षण शुल्क (tuition fees) में 30 फीसदी की और कटौती की है। संस्थान ने ‘फीस इजाफे’ के खिलाफ विद्यार्थियों के एक धड़े की ओर से मौन प्रदर्शन किये जाने के बाद यह कदम उठाया है।

Indian Institute of Technology (आईआईटी) ने कई कोर्सेज में हाल ही में की गई ‘फीस बढ़ोतरी’ के खिलाफ कैंपस में छात्रों द्वारा मौन विरोध-प्रदर्शन के बाद एक बयान जारी किया जिसमें फीस में कटौती की बात की गई है।

PG कोर्सेज की फीस घटी

बयान में कहा गया, ”दूसरा सेमेस्टर 2021-22 या उसके बाद पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस कम कर दी गई है। शिक्षण शुल्क और अन्य शुल्क काफी कम कर दिए गए हैं। M.Tech पूर्णकालिक शिक्षण शुल्क 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर से घटाकर 17,500 प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है। ” बयान में कहा गया कि अन्य स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों का शिक्षण शुल्क भी कम कर दिया गया है। इसके अलावा शुल्क के अन्य घटकों में भी कटौती की गई है।

छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन

विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र शुक्रवार को IIT Campus में विंड टी कॉरिडोर पर एकत्र हुए थे। उनके हाथों में पोस्टर और तख्तियां थी जिनपर फीस बढ़ोतरी को अस्वीकार करने की बात कही गयी थी (Students Federation of India) स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), IIT Delhi Students Collective, IIT-Bombay and IIT-Delhi के अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल (APPSC) समेत कई अन्य स्टूडेंट यूनियन ने प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।

इसके पहले एसएफआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”संस्थान में M.Tech कार्यक्रम के नये विद्यार्थियों को वह शुल्क भुगतान करना था जो पिछली बैच के विद्यार्थियों से लिए गए शुल्क की तुलना में 100 फीसदी ज्यादा है। पहले जो फीस 26,450 रुपये था (Excluding Hostel Fee, Mess Bill & Others ), वह अब निर्मम तरीके से बढ़ाकर 53,100 रुपये कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण बिंदू

Exit mobile version