Site icon जनता की आवाज

Women’s World Cup 2025:भारत में खेला जाएगा 2025 महिला विश्व कप

Indian women's team

Indian women's team

आईसीसी(ICC) ने 2024 से लेकर 2027 तक के लिए सभी बड़े टूर्नामेंट(Tournament) की मेजबानी तय कर दी है। बर्मिंघम(barmingham) में आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस(annual conference) में मेजबान देशों (countries)के नाम पर आखिरी मुहर लगाई गई। आईसीसी ने बताया है कि चार सालों में महिला टीमों के चार बड़े टूर्नामेंट(four major tournaments for women’s teams) होंगे, जिनकी शुरुआत आईसीसी महिला विश्व कप 2024 (ICC Women’s World Cup 2024)से होगी। इसकी मेजबानी बांग्लादेश(Bangladesh) के पास है। यह पहला मौका है, जब बांग्लादेश आईसीसी के किसी बड़े महिला टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और दूसरी बार यह देश टी20 विश्व कप(t20 world cup) की मेजबानी कर रहा है। सितंबर और अक्तूबर के महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच होंगे।

2025 विश्व कप की मेजबानी भारत के पास(India to host 2025 World Cup)

साल 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप(Women’s ODI World Cup) की मेजबानी भारत को दी गई है। भारत पांचवीं बार आईसीसी के किसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले भी भारत चार बार आईसीसी महिला विश्व कप की मेजबानी कर चुका है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और कुल 31 मैच होंगे।

Women's World Cup 2025:भारत में खेला जाएगा 2025 महिला विश्व कप 2

2026 टी20 विश्व कप इंग्लैंड में होगा(2026 T20 World Cup will be held in England)

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी इंग्लैंड के पास है। जून के महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो जाएगी और कुल 33 मैच खेले जाएंगे। यह पहला मौका होगा, जब महिला टी20 विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस पर खुशी जताते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ क्लायर कॉनर ने कहा कि 2017 में इंग्लैंड को महिला विश्व कप की मेजबानी मिली थी और इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। फाइनल मैच में लॉर्ड्स दर्शकों से खचाखच भार हुआ था और ऐसे पल में हीदर नाइट का ट्राफी उठाना मैं नहीं भूल सकता।

श्रीलंका से शुरू होगी महिला चैंपियंस ट्रॉफी

साल 2026 में पहली बार महिला चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा। फरवरी के महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच कुल 16 मैच होंगे।

इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इसी साल नवंबर के महीने में आईसीसी चेयरमैन के चुनाव(ICC chairman election) होंगे।

Exit mobile version