Site icon जनता की आवाज

Indian Railways: ट्रेनों में नहीं होगी पानी की समस्या, इन रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुआ क्विक वाटर सप्लाई सिस्टम 2022

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways: दोस्तों देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में सफर करता है और शायद यही वजह है कि भारतीय रेल Indian Railways देश की लाइफ लाइन कही जाती है. भारतीय रेलवे Indian Railways अपने यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए तमाम तरह के प्रयास करता रहता है. लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय रेलवे Indian Railways की ट्रेनों में यात्रियों को अक्सर पानी की समस्याओं को सामना करना पड़ता है.

भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन कही जाती है

दोस्तों आपको बतादे की यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए North Eastern Railway ने अपने क्षेत्राधिकार वाले कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में पानी भरने की प्रक्रिया को आधुनिक किया है. इन रेलवे स्टेशनों पर क्विक वाटर सप्लाई सिस्टम यानी instant water supply system शुरू कर दी गई है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेनों में पानी की किल्लत से छुटकारा मिलेगा . Indian Railways

Indian Railways: पानी भरने में भी लगेगा कम समय

वही दोस्तों आपको बतादे की इस सुविधा की वजह से पानी भरने में समय कम लगेगा और ट्रेनों को स्टेशन पर कम ठहरने के बाद आगे के लिए रवाना किया जा सकेगा. ट्रेनों में पानी को तत्काल भरने हेतु North Eastern Railway के गोरखपुर जं, ऐशबाग, मऊ जं. तथा लालकुआं स्टेशनों पर त्वरित जल आपूर्ति लगायी गई है. इससे North Eastern Railway के इन स्टेशनों पर अब ट्रेनो के कोचों में पानी भरने के लिए त्वरित जल आपूर्ति प्रणाली के उपयोग से पानी भरने में लगने वाले समय में कमी आई है. जिसके फलस्वरूप गोरखपुर स्टेशन पर बेहतर परिचालन प्रबंध हेतु वर्तमान समय-सारणी में कुछ ट्रेनों का ठहराव समय भी कम किया गया है. इस नई व्यवस्था के अन्तर्गत डिब्बो में पानी की त्वरित आपूर्ति की मॉनिटरिंग कम्प्यूटर आधारित प्रणाली द्वारा की जाती है. कोचों में त्वरित पानी की आपूर्ति से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है तथा ट्रेनों के समय पालन में भी सुधार हुआ है. Indian Railways

यात्री सुविधाओं का रखा जा रहा है ध्यान

North Eastern Railway के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार आपको बतादे की North Eastern Railwayद्वारा यात्री सुविधाओं का बराबर ध्यान रखा जा रहा है और इसके लिए नई तकनीक का प्रयोग भी किया जा रहा है. इसी क्रम में इन सभी स्टेशनों पर क्विक वाटर सप्लाई सिस्टम की शुरुआत की गई है. Indian Railways ताकि ट्रेनों में कम समय में पानी का भराव किया जा सके और यात्रा के दौरान Indian Railways रेल यात्रियों को पानी की परेशानी ना हो. दोस्तों अगर आप भी ट्रेन के बारे में कोई अन्य जानकारी जानना चाहते है ,,तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट क्र जरूर बताएं ,,और बाकि खबरों के लिए देखते रहिये जनता की आवाज

Exit mobile version