Site icon जनता की आवाज

Nepal Plane Crash: नेपाल में पहले भी व‍िमान हादसे में जा चुकी है कई जान

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त (Aircraft Crash) हो गया था. विमान में कुल 72 लोग सवार थे. इनमें से 68 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं लेकिन चार शवों का अब तक पता नहीं लग पाया है. इन चार शवों को ढूंढने के लिए आज (16 जनवरी) फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. Nepal Plane Crash

इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. इनमें से चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. भारतीय शवों को लेने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच गए हैं. पहचान होते ही भारतीय नागरिकों के शवों को यूपी के गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी है. अब तक केवल 26 शवों की पहचान की गई है.  Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash शवों का पोस्टमार्टम 

आज सुबह 9 बजे शवों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया था. जिन शवों की पहचान हो चुकी है उन्हें जल्द ही परिजनों को सौंपने का काम भी किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय सहित विदेशी नागरिकों के शवों को काठमांडू लाया जा रहा है क्योंकि जिन शवों की पहचान नहीं हुई है उनको भी काठमांडू लाकर उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. भारतीय दूतावास लगतार हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के संमर्क में हैं. 

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

पोखरा में रातभर रेस्क्यू जारी रहा. बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल कर चार शवों की तलाश की गई लेकिन रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता हाथ नहीं लगी. इस हादसे का मंजर इतना ज्यादा खौफनाक था कि नेपाली सेना भी इससे सहम गई. घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ गई. यह तो साफ हो चुका है कि विमान में सवार 72 के 72 लोगों की मौत हो चुकी है. Nepal Plane Crash

नेपाल में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

नेपाल विमान हादसे में मारे गए कुल 72 लोगों में से चार शवों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इसे लेकर अब पोखरा में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. यहां बीती रात भी लगातार तलाश जारी रही लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash शवों का पोस्टमार्टम शुरू

आज सुबह 9 बजे शवों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया था. जिन शवों की पहचान हो चुकी है उन्हें जल्द ही परिजनों को सौंपने का काम भी किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय सहित विदेशी नागरिकों के शवों को काठमांडू लाया जा रहा है क्योंकि जिन शवों की पहचान नहीं हुई है उनको भी काठमांडू लाकर उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. Nepal Plane Crash

जल्द भेजे जाएंगे भारतीय नागरिकों के शव

पहचान होते ही भारतीय नागरिकों के शवों को यूपी के गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी है. अब तक केवल 26 शवों की पहचान की गई है. भारतीय शवों को लेने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच गए हैं. Nepal Plane Crash

हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा

नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं मिला है. विमान में सवार 72 के 72 लोग मारे गए. इनमें से 68 लोगों के शव बरमाद कर लिए गए हैं. Nepal Plane Crash

शवों को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू

पोखरा विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है उन्हें भी  हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजने की तैयारी कर ली गई है. विमान में सवार 72 लोगों में से 66 लोगों के शवों को एकत्र कर पोखरा स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान ले जाया गया है. Nepal Plane Crash सेती नदी की कठिन खाई और अंधेरे के कारण रात को रेस्क्यू ऑपरेशन स्थगित करना पड़ा था. बचाव कार्य आज सुबह से फिर शुरू कर अन्य बचे हुए शवों को भी निकाल लिया गया है. 

नेपाल में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक

ईरानी मीडिया के मुताबिक अकबरी ने लंदन में रिसर्च और व्यापार गतिविधियों पर केंद्रित एक निजी कंपनी में काम करने के बहाने अपने खुफिया काम को अंजाम दिया. ईरान ने यह भी आरोप लगाया था कि अकबरी ने एक MI6 खुफिया अधिकारी और ईरान में पूर्व ब्रिटिश राजदूत रिचर्ड डाल्टन के साथ बैठकें की थीं. Nepal Plane Crash

क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है विमान का ढांचा

नेपाल विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसमें बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद ली गई है. अब विमान का पूरा ढांचा क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है. सारी फ़ोर्स और पुलिस एक साथ इसे निकालने में जुट गई हैं. Nepal Plane Crash

रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के हाथ लगेगा विमान का ब्लैक बॉक्स

रेस्क्यू ऑपरेशन के हेड के मुताबिक़ विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. उसकी जांच कर हादसे की असल वजह पता चलेगी. पोखरा के रहने वालों के अलावा अन्य सभी शव काठमांडू से ही परिजनों को सौंपें जाएंगे. Nepal Plane Crash

बच्चों के हो सकते हैं लापता चारों शव- विमानस्थल के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर

नेपाल विमान हादसे में चार शव अब भी लापता हैं. दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार जो चार शव अब तक नहीं मिल पाए हैं वो सभी बच्चों के ही होने की जानकारी दी गई है. त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि विमान में 2 साल से कम उम्र के 3 बच्चे थे और 10 साल से कम उम्र के 3 बच्चे सवार थे. अब तक सभी वयस्क पुरूष और महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं और एक ही बच्चे का शव मिला है. बच्चों का शव होने के कारण ढूंढने में भी कठिनाई हो रही है. Nepal Plane Crash

यति एयरलाइंस की सभी फ्लाइट 16 जनवरी तक रद्द

यति एयरलाइंस का ATR-72 विमान क्रैश होने से हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर यति एयरलाइंस शोक में है. इसके चलते की सभी नियमित फ्लाइट्स को 16 जनवरी 2023 तक रद्द कर दिया गया है. एयरलाइंस ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी. Nepal Plane Crash

अब तक जिन शवों की पहचान हो चुकी है उनकी लिस्ट 

1. निशान्त आचार्य 
2. संगिता शाही
3. डा. सुशील श्रेष्ठ
4. डा. सोना दिवाकर
5. रिहान पौडेल
6. सदाकत अलिमिया
7. लक्ष्मी पौडेल
8. प्रसिद्धी पौडेल
9. अरुण पौडेल
10. पूर्ण कुमार गुरुङ
11. यु कोजो
12. विजय कुमार गुरुङ
13. रचना काफ्ले पौडेल
14. रॉकी गुरुङ
15. डा. गणेश थापा
16. लक्ष्मी परियार
17. रिता परियार
18. हरि परियार
19. एसमेन गुरुङ
20. पुजन थापा
21. सिर्जना हुन्चिङ
22. त्रिभुवन पौडेल
23. मोहन प्रकाश श्रेष्ठ
24. जरुरिज लिङ
25. एलिना
26. जीवन कला गुरुङ
27. जमुना शर्मा 
28. शालिकराम आचार्य
29. १० महीने का बच्चा
30. बन्दना सुनार
31. सीता गुरुङ
32. नीरा छन्त्याल
33. अनुशा गुरुङ 
34. शिव कुमार गुरुङ
35. राजु सिंह ठकूरी
36. अनिल शाही
37. पास्तल एलेक्स मण्डल
38. कैप्टन कमल केसी

चश्मदीदों ने बताया किस तरह हुआ हादसा

नेपाल विमान हादसे को करीब से देखने वाले कुछ चश्मदीदों ने बताया कि उनकी बस्ती के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वे बाल-बाल बचे थे. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके घर से करीब 12 मीटर दूर विमान का एक पंख जमीन से टकराया. अगर विमान उनके घर के जरा सा भी करीब आ जाता तो बस्तियां उजड़ जातीं. Nepal Plane Crash

रेस्क्यू टीम को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

नेपाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुश्किल इलाके के कारण रेस्क्यू टीम को बचे हुए चार शवों को ढूढने में काफी मुश्किल हो रही है. दुर्घटनास्थल से बरामद 68 में से 35 शवों की अब तक पहचान की जा चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, निकाले गए सभी शवों को पोखरा एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज में रखा गया है. Nepal Plane Crash

रामद शवों की पहचान के लिए दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा के लिए रवाना

पोखरा में हुए विमान हादसे में बरामद शवों की पहचान के लिए अब काठमांडू से दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा जा रहे हैं. काठमांडु एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि शवों की पहचान के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल के दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को पोखरा भेजा जा रहा है. Nepal Plane Crash

बरामद शवों की पहचान के लिए दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा के लिए रवाना

पोखरा में हुए विमान हादसे में बरामद शवों की पहचान के लिए अब काठमांडू से दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा जा रहे हैं. काठमांडु एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि शवों की पहचान के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल के दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को पोखरा भेजा जा रहा है. Nepal Plane Crash

सेना ने एविएशन डिपॉर्टमेंट को सौंपा ब्लैक बॉक्स

नेपाली सेना ने प्लेन क्रैश साइट पर ब्लैक बॉक्स को ढूंढ निकाला है. उन्होंने इस ब्लैक बॉक्स को सभी सिविल एविएशन विभाग को सौंप दिया है. Nepal Plane Crash

Exit mobile version