Site icon जनता की आवाज

दिल्ली में फिर लौट रहा कोरोना!
मास्‍क फिर होगा जरूरी? आने वाले हैं नए नियम

wear mask to control covid

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है | दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए | इससे पहले सोमवार को 137 नए मामले सामने आए थे | यानी, तीन दिन में ही दिल्ली में कोरोना के मामले ढाई गुना बढ़ गए. अब जब संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है, तो एक बार फिर से राजधानी में पाबंदियों का दौर शुरू हो सकता है |

दोस्तों दरअसल, संक्रमण में कमी आने के बाद फरवरी में दिल्ली सरकार ने सभी तरह की पाबंदियां हटा दी थीं | इसमें मास्क की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई थी | हालांकि, इसके बाद लोगों की लापरवाहियां भी सामने आने लगीं | भीड़ बढ़ने लगी, लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए और मास्क पहनना भी बंद कर दिया. ऐसे में अब संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिर से पाबंदियां लगाए जाने की बात कही जा रही है.

वही अगले हफ्ते 20 अप्रैल को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक होनी है, जिसमें कोरोना के हालात पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के उस आदेश पर भी चर्चा होगी, जिसमें मास्क न पहनने पर जुर्माना न देने की बात कही थी,,,स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था जिसमे कहा गया था कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से कोई जुर्माना नहीं लिया पहले मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था. अब जब संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है,तो फिर से मास्क न पहनने पर जुर्माना लग सकता है

दोस्तों अगर दिल्ली के अंदर कोरोना के केस बढ़ते मिले तो हो सकता है की आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार वापिस से पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ऑफिस, दुकानों और सिनेमा हॉल समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को फिर से अनिवार्य करने कर दे। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है. एक हफ्ते में ही संक्रमण दर 0.5% से बढ़कर 2.39% पर आ गई है. लेकिन इसके बाद भी एक्सपर्ट का मानना है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. 

वही दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के स्कूलों को आगाह किया है। निदेशालय ने सभी प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को कहा है कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएं। अगर किसी भी स्कूल में कोई कोविड का मामला सामने आता है तो तुरंत निदेशालय को जानकारी दी जाए। साथ स्कूल को कुछ समय के लिए बंद किया जाए। या फिर उस ब्रांच को बंद किया जाए, स्कूलों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सभी स्टूडेंट, टीचर और स्टाफ मास्क पहनें। जितना मुमकिन हो सके, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

राजधानी दिल्ली ही नहीं, एनसीआर में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 15 बच्चों समेत 44 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं, गुरुग्राम में 147 और फरीदाबाद में 19 नए केस सामने आए,,,कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार को कौन से कदम उठाने चाहिए हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए देखते रहिए जनता की आवाज

Exit mobile version