Site icon जनता की आवाज

Noida Foundation Day: नोएडा को मिली 333 करोड़ की सौगात

Noida Foundation Day

Noida Foundation Day

दोस्तों उत्तर प्रदेश के आर्थिक राजधानी के रूप में पहचान बन चुका नोएडा को करोड़ों रुपए के परियोजनाओं की सौगात मिली,, नोएडा स्टेडियम के सेक्टर 21 में एक कार्यक्रम के दौरान 333 करोड़ रुपए के 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. माना जा रहा है कि ये परियोजनाएं (Noida Foundation Day) नोएडा की तस्वीर को बदलने के साथ-साथ आर्थिक गति प्रदान करने वाला साबित होगा. बता दें कि नोएडा के स्थापना दिवस पर 14 अप्रैल से खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन का सिलसिला जारी है.

नोएडा के 48वें स्थापना दिवस

दरअसल, नोएडा के 48वें स्थापना दिवस पर सोमवार को नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी, विभागों के अन्य अधिकारी सहित भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही.

नोएडा वाले भी काफी खुश दिखाई दिए

दोस्तों इस दौरान नोएडा को 333 करोड़ के 45 पर योजनाओं की सौगात मिली जो कनेक्टिविटी, जल सुविधा को और बेहतर बनाना, मेट्रो परियोजनाओं का विस्तार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने पर केंद्रित हैं. खास बात यह है कि करोड़ों रुपए की 45 परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन से नोएडा वाले भी काफी खुश दिखाई दिए.

बुनियादी सुविधाओं पर जोर

इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने कहा कि बीते वर्षों में नोएडा ने विकास के नए आयाम को हासिल किया है. हमारी प्राथमिकता यह है कि आने वाले वर्षों में भी नोएडा को और भी ज्यादा विकसित किया जाए. इसके लिए हम लगातार प्रयासरत भी हैं. नोएडा में मेट्रो कनेक्टिविटी को विस्तार देना, निवेश को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के साथ आमजन से जुड़ी हर बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा

Exit mobile version