Site icon जनता की आवाज

pollution free country in world: दुनिया के 3 देश जहां प्रदूषण है Zero

pollution free country in world

pollution free country in world

pollution free country in world: दोस्तों पूरी दुनिया इस वक्त जलवायु परिवर्तन के खतरनाक प्रभाव झेल रही है. देशों के सामने अब कार्बन उत्सर्जन कम करने की चुनौती है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो इस चुनौती से फ्री हो गए हैं, यानी उन्हें कार्बन उत्सर्जन कम करने की ज़रूरत ही नहीं है. वो इसलिए क्योंकि ये देश ‘कार्बन निगेटिव’ pollution free country in world देश बन चुके हैं,,आपको बता दें कि दुनिया में 3 देश ऐसे हैं जिन्हें कार्बन निगेटिव pollution free city in world देश घोषित किया जा चुका है. ये देश हैं- भूटान, सूरीनाम और पनामा. जहां जलवायु परिवर्तन के घातक परिणामों को लगभग हर देश झेल रहा है, वहां ये तीनों देश दुनिया के सामने मिसाल बन गए हैं,,वो तीन शहर कौन से है वो हम आपको इस खबर में बताएंगें

pollution free country in world भूटान

pollution free country in world सबसे पहले बात करते हैं भूटान की. भूटान ने नेट-ज़ीरो की शपथ नहीं ली, क्योंकि भूटान को ऐसा करने की ज़रूरत ही नहीं थी. भूटान के जंगल एक साल में करीब 90 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करते हैं. जबकि इस देश से हर साल कुल कार्बन उत्सर्जन, 40 लाख टन से भी कम होता ह।।। भूटान ऐसा क्यों कर पाया इसके पीछे कई वजह हैं. सबसे पहली वजह यह है कि भूटान जंगलों के मामले में बहुत अमीर है. यहां के संविधान के मुताबिक, इस देश में कम से कम 60 प्रतिशत जंगल होना ज़रूरी है, जबकि भूटान में जंगल का प्रतिशत 72 प्रतिशत है. इतना ही नहीं, देश में Log export प्रतिबंधित है, यानी लकड़ियां देश के बाहर नहीं जा सकतीं. भूटान में ऊर्जा का मुख्य स्रोत रीनुएबल हाइड्रोपॉवर है. यानी, बिजली नदियों बर बने प्लांट से आती है. हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि भूटान एक छोटा और गैर-औद्योगिक राष्ट्र है. pollution free country in world

सूरीनाम

pollution free country in world अब बात करते है सूरीनाम की,,, ये जान लीजिए कि पृथ्वी पर अगर सबसे ज्यादा जंगल किसी इलाके में हैं, तो वह दक्षिणी अमेरिका के इसी देश में है. सूरीनाम दक्षिण अमेरिका का सबसे छोटा संप्रभु राज्य है, जिसका 97 प्रतिशत हिस्सा घने उष्णकटिबंधीय जगलों से भरा हुआ है,,,हालांकि, यह देश आर्थिक रूप से कृषि उत्पादों, बॉक्साइट, सोना और पेट्रोकेमिकल्स जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है, लेकिन अपने जंगलों की रक्षा करके सूरीनाम कार्बन निगेटिव क्लब में प्रवेश पाने में सफल रहा है. लाखों हेक्टेयर संरक्षण क्षेत्र बनाने के लिए यहां के लोगों और सेना ने सरकार का साथ दिया और यह संभव हो पाया.

पनामा

pollution free country in world अब बात कर लेते है पनामा की,,दोस्तों कार्बन निगेटिव Pollution क्लब में सबसे नया नाम पनामा का है. मध्य अमेरिकी देश पनामा, दक्षिण अमेरिका की सीमा पर बसा है. यह पहाड़ों, नदियों और अपने उष्णकटिबंधीय वातावरण के लिए जाना जाता है. यह देश वन आवरण के विनाश को रोकने में सक्षम रहा है और अब इस देश का 57 प्रतिशत हिस्सा जंगलों से भरा है. पनामा का लक्ष्य है कि 2023 तक वह भारी ईंधन और कोयले को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर देंगे, साथ ही 2050 तक 50 हजार हैक्टेयर जमीन को घने जंगल में बदल देंगे,,फ़िलहाल इस खबर में इतना ही बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज

स्विट्जरलैंड

pollution free country in world स्वच्छता की श्रेणी में स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर है। पर्यावरण के सूचकांक में इस देश को सबसे अधिक अंक मिले हैं। स्विट्जरलैंड में सबसे बेहतर यहां का पानी है, जिसे गुणवत्ता और स्वच्छता के लिए 99.99 अंक मिले हैं। इस देश में भूमिगत पानी को सहेजने पर जोर दिया जाता है। स्विट्जरलैंड में शायद ही आपको नदियों-झीलों में कचरा तैरता देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ये देश अपने घने जंगलों के लिए भी जाना जाता है। pollution free country in world

यूनाइटेड किंगडम

pollution free country in world यूनाइटेड किंगडम को भी प्रदूषण मुक्त देश माना जाता है। स्वच्छ देशों की सूची में इसका चौथा स्थान है। इस देश में लगातार सैलानियों से लेकर नौकरी और पढ़ाई के लिए बाहरी लोग आते-जाते रहते हैं और यहां की आबादी भी 67 मिलियन से ज्यादा है, लेकिन इस सबके बावजूद भी स्वच्छ जल, बायोडायवर्सिटी और वायु की गुणवत्ता के मामले में ये देश कहीं आगे है। pollution free country in world

फ्रांस

pollution free country in world प्रदूषण मुक्त देशों की सूची में फ्रांस का पांचवा स्थान है। इस देश का इनवायरमेंटल परफॉर्मेंस इंडेक्स 83.95 है। हालांकि इस देश में इंडस्ट्रीज की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां के लोग पर्यावरण को लेकर काफी सचेत है। इस देश में पानी से बिजली पैदा की जाती है, ताकि भूमिगत ईंधन का इस्तेमाल कम हो। इसके साथ ही यहां खानी बर्बादी पर भी सख्त पाबंदी है। pollution free country in world

लक्जमबर्ग

यूरोप का सातवां सबसे छोटा देश लक्जमबर्ग स्वच्छता के मामले में दूसरे नंबर पर है. बता दें कि दो साल पहले ही यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सबसे लिए फ्री कर दिया गया. इसका सीधा मकसद यही था कि लोग अपनी गाड़ियां छोड़ बस-ट्रेन से यात्रा करें. वैसे पहले भी यहां हर शनिवार को मुफ्त यात्रा होती थी लेकिन अब ये सातों दिन निःशुल्क है. ऐसा करने वाला यह दुनिया का पहला देश बन गया ।

Exit mobile version