देश-विदेशपर्यटनराज्य

Vande Bharat Express: April से देश के अलग-अलग हिस्‍सों से चलेंगी चार Vande Bharat Express Trains

दोस्तों रफ्तार के साथ-साथ अपनी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए जानी जाने वाली वंद भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन यात्रियों को खूब भा रही हैं. यात्रियों का समय तो बचता ही है, साथ ही उन्हें आरामदेय सफर भी काफी पसंद आ रहा है. इसी के साथ देश की (Vande Bharat Express Trains) सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (New Vande Bharat ) को 4 साल पूरे हो गए हैं. अभी देशभर में अलग-अलग रूट पर कुल 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ अपनी रफ्तार ही नहीं, बल्कि अपनी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है. भारतीय रेलवे अप्रैल (April) से देश के अलग-अलग हिस्‍सों से 4 नई वंदेभारत एक्‍सप्रेस (New Vande Bharat Routes) का संचालन शुरू होने जा रहा है. यह पहला मौका होगा, जब एक माह में चार नई वंदेभारत एक्‍सप्रेस का संचालन होगा.

ये होंगे नई वंदेभारत के रूट (New Vande Bharat Routes)

भारतीय रेलवे के अनुसार चार वंदेभारत एक्‍सप्रेस चलने को तैयार हैं. चारों ट्रेनें अगले महीने चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें अलग अलग हिस्‍सों से चलाई जाएंगी. इसमें दो ट्रेनें मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान चलेंगी. इनके रूट और शेड्यूल भी तय हो चुके हैं. वहीं, दो ट्रेनों का रूट तय होना है, वो भी जल्‍द तय हो जाएगा. दोस्तों रेलवे मंत्रालय के अनुसार एक ट्रेन को भोपाल के रानीकमलापति स्‍टेशन से नई दिल्‍ली के बीच चलाया जाएगा. वहीं, दूसरी ट्रेन को अजमेर से नई दिल्‍ली के बीच चलाया जाएगा. दो ट्रेनों के रूट अभी तक होने हैं. इस चारों ट्रेनों का संचालन अगले महीने से शुरू हो जाएगा

रानीकमलापति से नई दिल्‍ली जाने और लौटने का शेड्यूल

रानी कमलापति स्टेशन – सुबह 5.55 बजे चलेगी, आगरा स्टेशन- सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी और 11.45 बजे चलेगी. नई दिल्ली स्टेशन दोपहर 1.45 पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में नई दिल्ली स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे चलेगी. आगरा स्टेशन शाम 4.45 बजे पहुंचेगी और 4.40 बजे चल देगी. रानी कमलापति स्टेशन रात 10.35 बजे पहुंच जाएगी.

अजमेर से दिल्‍ली जाने और आने का शेड्यूल

अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और 7.55 पर जयपुर पहुंचेगी. यहां पर पांच मिनट रुकने के बाद 8बजे चलेगी. 9.41 बजे अलवर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 9.43 बजे चल देगी. 10.50 बजे रेवाड़ी पहुचेगी. 11.25 बजे गुड़गांव और 12.15 बजे दिल्‍ली पहुंचेगी. वहीं, वापसी में दिल्‍ली से शाम 6.10 बजे रवाना होगी. 6.52 बजे गुड़गांव पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद यहां से रवाना होगी और 7.35 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. इसके बाद 8.25 बजे अलवर पहुंचकर दो मिनट बाद रवाना होगी. 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी.

दोस्तों देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्‍ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्‍नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली. इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच शुरू की गयी. वहीं नोंवी मुंबई से सोलापुर और दसवीं मुंबई से शिरडी के बीच चल रही है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button