Site icon जनता की आवाज

Republic Day Parade: दिल्ली के ये रास्ते अगले 2 दिन रहेंगे बंद, जल्दी से पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी

Republic Day Parade

Republic Day Parade

Republic Day Parade : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सोमवार (23 जनवरी, 2023) को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। Republic Day Parade इस दौरान कई रास्ते बंद रहेंगे। गुरुवार को देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है, जिसे लेकर खूब तैयारियां चल रही हैं। आज फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जिसके चलते कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।

सुबह 10.30 बजे शुरू होगी फुल ड्रेस रिहर्सल Republic Day Parade
दिल्ली पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा कि राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की ओर बढ़ेगी। Republic Day Parade दिल्ली पुलिस ने परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया है, ऐसे में लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।

Republic Day Parade ये रास्ते रहेंगे बंद


गाइडलाइन के मुताबिक, परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्यपथ, ‘सी’ हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी। Republic Day Parade ट्रैफिक पुलिस ने रविवार (22 जनवरी) को शाम 6 बजे से विजय चौक से इंडियन गेट तक कर्तव्यपथ पर परेड की समाप्ति तक यातायत प्रतिबंधित कर दिया है और कल से रफी ​​मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ पर क्रॉस ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई है। परेड रात 11 बजे तक खत्म होगी।

पुलिस ने कहा, ‘तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर किसी भी दिशा में वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। Republic Day Parade सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार ही अपना कार्यक्रम बनाएं। इसके साथ ही अपनी सुविधा के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड के मार्ग से बचें। Republic Day Parade यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नई दिल्ली और उसके आसपास अपनी यात्रा की योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो सेवा का उपयोग करें।’

इन रास्तों से जाने की सलाह


उत्तर से दक्षिण के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग, रोड, सफदरगंज मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर से जानें की सलाह दी गई है। Republic Day Parade

वहीं, पूर्व से पश्चिम की ओर जाने के लिए रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग। रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड। रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग से जाने की सलाह दी गई है।

नेहरू स्टेडियम में भी रक्षा मंत्रालय का प्रोग्राम

इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले मिलिट्री टैटू और ट्राइबल डांस प्रोग्राम को देखते हुए भी दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. Republic Day Parade सोमवार और मंगलवार को आयोजित होने वाले इस समारोह में 50 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है. Republic Day Parade रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले इस समारोह में बड़ी संख्या में दर्शक, विभिन्न नागरिक, सैन्य वीआईपी और गणमान्य लोग भी शामिल होंगे.

सिटी बसों के रूट में भी बदलाव

इसके अलावा कुछ रास्तों पर सिटी बसों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. इनमें पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट गोलचक्कर, दिल्ली सचिवालय (IG स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, ISBT कश्मीरी गेट, ISBT सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट शामिल हैं. गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें NH-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड तक ही जाएंगी. Republic Day Parade एडवाइजरी में कहा गया है कि NH-24 से आने वाले लोग रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगे और ISBT आनंद विहार तक जा सकेंगे. गाजियाबाद से आने वाली बसों को वजीराबाद ब्रिज के लिए मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

मेट्रो को लेकर भी एडवाइजरी

ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. Republic Day Parade हालांकि एडवाइजरी के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि अभी तक उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है, Republic Day Parade लेकिन एडवाइजरी में लोगों से संभावित देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने को कहा गया है.

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

  1. एंड्रयूज गंज चौराहा ट्रैफिक सिग्नल (बसों एवं व्यवसायिक वाहनों के लिए) :- भीष्म पितामाह मार्ग पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन (बसों एवं व्यवसायिक वाहनों) को जाने की अनुमति नहीं जी जाएगी। यह वाहन चालक रिंग रोड से लाला लाजपत राय मार्ग या अरविंदो मार्ग होते हुए एम्स फ्लाईओवर होते हुए नई दिल्ली की तरफ जाएं। Republic Day Parade
  2. महर्षि रमन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग :- महर्षि रमन मार्ग से लोधी रोड पर बसों सहित किसी भी भारी वाहन एवं व्यवसायिक वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहन चालकों को लाजपत नगर, एम्स, रिंग रोड की तरफ जाने के लिए सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग और नीला गुंबद के रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। Republic Day Parade
  3. लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे :- यहां किसी भी प्रकार के भारी वाहन, बसों एवं व्यवसायिक वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। नई दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालक लाजपत नगर, आईएनए, एम्स, रिंग रोड जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। मूलचंद अस्पताल फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले वाहन चालक नई दिल्ली जाने के लिए नीला गुंबद होते हुए मथुरा रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। Republic Day Parade
  4. मदरसा टी-प्वाइंट, लोधी रोड-अरविंदो मार्ग क्रासिंग :- लोधी रोड, जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्टेडियम की तरफ किसी भी भारी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों को निजामुद्दीन, मथुरा रोड से जाने के लिए पृथ्वीराज रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे।

पार्क और राइड की सुविधा

दिल्ली मेट्रो के अलावा दर्शकों को प्रगति मैदान (भैरो मार्ग), नेशनल स्टेडियम एवं त्यागराज स्टेडियम से इस कार्यक्रम के लिए पार्क एंड राइड की सुविधा मिलेगी। दर्शक अपने वाहन आईटीपीओ के साथ स्टेस्टेडियम में भी पार्क कर सकेंगे। वहां से मुफ्त शटल बस सेवा कार्यक्रम स्थल तक आएगी। Republic Day Parade

मेट्रो सेवाएं : आज सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक उद्योग भवन एवं केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी।

यहां तक जाएंगी बसें

● पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग

● आराम बाग रोड (पहाड़गंज)

● कमला मार्केट

● दिल्ली सचिवालय

● प्रगति मैदान (भैरो रोड)

● हनुमान मंदिर (यमुना बाजार)

● आईएसबीटी कश्मीरी गेट

● आईएसबीटी सराय काले खां

● तीस हजारी कोर्ट

अंतरराज्यीय बसों का यह रूट रहेगा

● गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम आने वाली बसें एनएच 24 रिंग रोड होते हुए आएंगी और भैरो रोड पर समाप्त होंगी। Republic Day Parade

● एनएच 24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाईं ओर मुड़ेंगी और आनंद विहार पर समाप्त होंगी।

● धौला कुआं की तरफ से आने वाली सभी बसें धौला कुआं पर समाप्त की जाएंगी।

भारी वाहन वर्जित किए

● परेड समाप्त होने तक बॉर्डर से भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

● आज सुबह 730 बजे से दोपहर 130 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और कश्मीरी गेट के बीच भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

आज जेएलएन स्टेडियम के पास जाने से बचें

वहीं, रक्षा मंत्रालय द्वारा 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। Republic Day Parade ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सोमवार और मंगलवार को जेएलएन स्टेडियम के पास जाने से बचें। कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। यहां पर आम लोगों के अलावा बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी एवं वीवीआईपी पहुंचेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया है। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक स्टेडियम के आसपास न आने की सलाह दी है।

Exit mobile version