Site icon जनता की आवाज

रात में TAJ MAHAL के दीदार के लिए अब ले सकेंगे Online Ticket 2022

रात में TAJ MAHAL के दीदार के लिए अब ले सकेंगे Online Ticket

रात में TAJ MAHAL के दीदार के लिए अब ले सकेंगे Online Ticket

TAJ MAHAL : दोस्तों पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने रात को ताजमहल TAJ MAHAL का दीदार करने के लिए लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन टिकट की मंजूरी दे दी। अब लोगों को एक दिन पहले लाइन में खड़े होकर टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दाखिल कर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की मांग की गई थी। आवेदन में कहा गया था कि अभी उन्हें रात को ताज TAJ MAHAL का दीदार करने के लिए एक दिन पहले आगरा जाना होता है और लाइन में खड़े होकर टिकट लेना होता है, जो पर्यटकों के लिए बेहद परेशानी भरा है।

TAJ MAHAL इससे आगरा के बजट होटलों को बढ़ावा मिलेगा

लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल TAJ MAHAL को रात में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट सुविधा शुरू करने का निर्देश दे दिए है. इससे आगरा के बजट होटलों को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि यह पर्यटकों के बीच नाइट स्टे को बढ़ावा देगा. खासकर पूर्णिमा की रात में जब स्मारक का संगमरमर विभिन्न कोणों पर चांदनी के रूप में चमकता है ।

अब ऑनलाइन से लाइन में लगने की परेशानी खत्म हो जाएगी

दोस्तों आपको बता दे की साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने हर महीने की पूर्णिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रात 8.30 से 12.30 तक ताजमहल TAJ MAHAL खोलने और रात दीदार के आदेश दिए थे। इसके बाद से ही रात्रि दर्शन के लिए एएसआई के कार्यालय से एक दिन पहले टिकट लेनी पड़ती थीं। पर्यटकों को एक दिन पहले टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ता था। अब ऑनलाइन से लाइन में लगने की परेशानी खत्म हो जाएगी। पर्यटक उसी दिन अपनी टिकट बुक कर ताजमहल TAJ MAHAL का रात्रि दीदार करने आ सकेंगे।

24 घंटे पहले फिजीकल टिकट लेने की परेशानी से राहत मिलेगी

TAJ MAHAL इस फैसले से आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष केसी जैन ने कहा कि इससे पर्यटकों को माल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय के काउंटर से 24 घंटे पहले फिजीकल टिकट लेने की परेशानी से राहत मिलेगी. TAJ MAHAL वही इस फैसले पर आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन का कहना है कि यह आगरा के बजट होटलों के लिए अच्छा है TAJ MAHAL क्योंकि पर्यटक रात भर रुकना पसंद करेंगे. इस कदम से फुटफॉल में वृद्धि होगी और बिचौलियों को भी हटा दिया जाएगा जो चांद रात के दृश्य के टिकट बुक करते थे. TAJ MAHAL हम यह भी चाहते हैं कि हर जत्थे में पर्यटकों की संख्या भी 50 से बढ़ाकर 100 की जाए,,फ़िलहाल इस खबर में इतना ही बाकि खबरों के लिए पढ़ते रहिय जनता की आवाज ।

Exit mobile version