Site icon जनता की आवाज

IRCTC Tour Package: IRCTC लेकर आया ‘मातारानी राजधानी पैकेज’

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खास मौका है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) की टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए शानदार ट्रैवल ऑप्शन लेकर आया है, जिसमें आप माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Tour Package) के दर्शन कर सकते हैं. सैलानी 3 रात और 4 दिन वाले इस पैकेज के लिए नई दिल्ली से सफर कर सकते हैं।

IRCTC Tour Package: जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी का दर्शन हर घूमने-फिरने वालों की लिस्ट में शामिल होता है, अगर आप थोड़े धार्मिक प्रवृत्ति के हैं तो। वैसे वैष्णो देवी जाने का प्लान तो लोग कई बार बनाते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से जा नहीं पाते, तो ऐसे ही लोगों के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार टूर पैकेज, जिसमें आपको बस जाने की प्लानिंग करनी है बाकी किसी चीज़ की टेंशन नहीं लेनी। भारतीय रेलवे ‘मातारानी राजधानी पैकेज’ में एसी ट्रेन में सफर करने से लेकर आरामदायक होटल में ठहरने, खाने-पीने हर एक चीज़ की सुविधा मिलेगी। जान लें मातारानी राजधानी पैकेज से जुड़ी डिटेल्स।

पैकेज के डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Matarani Rajdhani Package

पैकेज की अवधि- 3 रात और 2 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- जम्मू, कटरा

मिलेगी यह सुविधा

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

  1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 8300 रुपये चुकाने होंगे।
  2. वहीं दो लोगों के लिए 6585 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
  3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 6390 रुपये का शुल्क देना होगा।
  4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 5440 और बिना बेड के 4755 रुपए देने होंगे।

तो सोचना क्या बनाएं यहां का प्लान। इस टूर पैकेज में परिवार सहित जाने पर पैसे की ज्यादा बचत होगी।

Exit mobile version