Site icon जनता की आवाज

भारत में शुरू हुआ Twitter Blue

Twitter Blue

Twitter Blue

Janta Kee Awaz : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने अपनी पेड वेरिफिकेशन सर्विस ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) को भारत में शुरू कर दिया है। भारत के अलावा, इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को ब्राजील और इंडोनेशिया में भी उपलब्ध कराया गया है। इस सर्विस को वेब पर एक्सेस करने के लिए यूजर को हर महीने 650 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आप इसका इस्तेमाल मोबाइल पर करना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने 900 रुपये चार्ज किया जाएगा। दिसंबर 2022 में इसके फिर से लॉन्च होने के बाद से अब Twitter Blue सर्विस अमेरिका, कनाडा, जापान, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब सहित 15 देशों में उपलब्ध है।

एनुअल ऑफर

ट्विटर ने इस सर्विस के लिए एक एनुअल ऑफर भी पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप 6,800 रुपये में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि एनुअल ऑफर के तहत हर महीने आपके 566.67 रुपये खर्च होंगे। 3 फरवरी को एलॉन मस्क ने यह भी घोषणा की है कि ट्विटर अपने रिप्लाई थ्रेड्स में दिखाई देने वाले विज्ञापनों के लिए क्रिएटर्स को भी ऐड रेवेन्यू का एक हिस्सा देगा, बशर्ते वे Twitter Blue के सब्सक्राइबर हों। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है।

यहां हुई थी पहले ट्विटर ब्लू लॉन्च


हाल ही में ट्विटर ने अमेरिका ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में Twitter Blue सर्विस की शुरुआत की है. इसे लॉन्च करने के दौरान ट्विटर की तरफ से कहा गया कि गूगल के एंड्रॉयड यूजर्स और आईओएस यूजर्स Twitter Blue का मासिक सब्सक्रिप्शन 11 डॉलर (करीब 900 रुपये) में खरीद सकेंगे. वहीं जो यूजर एक साल वाला सब्सक्रिप्शन प्लान लेता है उन्हें डिस्काउंट दिया जाएगा.

ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स


ट्विटर के मुताबिक जो यूजर्सTwitter Blueका प्लान लेता है तो उन्हें बाकियों के मुकाबले ज्यादा फीचर्स इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. कंपनी के मुताबिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन, 1080p वीडियो अपलोड, रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी.ये सर्विस लेने वाले यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकेंगे. बता दें कि कंपनी ने अपने पुराने वेरिफिकेशन प्रोसेस में कुछ बदलाव किया है. जिसके मुताबिक जो पुराने ब्लू टिक अकाउंट होल्डर्स है उन्हें अपना ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए कुछ महीनों की छूट दी जाएगी. लेकिन कुछ समय के बाद अपने अकाउंट पर ब्लू टिक को बनाएं रखने के लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा.

कैसे मिलेगा Twitter Blue?


Twitter Blue पाने के लिए, यूजर्स को ऐप खोलना होगा, ऊपर बाईं ओर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा और ट्विटर ब्लू का चयन करना होगा.

ट्विटर इस बारे में कहता है कि केवल 90 दिन पहले बनाए गए Twitter खाते ही Twitter Blue के लिए साइन अप कर सकते हैं. साइन-अप के हिस्से के रूप में सभी ट्विटर ब्लू ग्राहकों को अपने फोन नंबर की पुष्टि करने की आवश्यकता होगी. एक बार Twitter Blue की सदस्यता लेने के बाद, आपकी प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नाम या यूजर्स नाम (@handle) में परिवर्तन के परिणामस्वरूप नीला चेकमार्क तब तक नहीं रहेगा जब तक कि खाता हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मान्य नहीं हो जाता है और इस दौरान आगे किसी भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ट्विटर ने पहले कहा था कि वेरिफाइड बैज वाले मौजूदा मेंबर्स को भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा. हालांकि, ट्विटर ने अभी तक एक समयरेखा प्रदान नहीं की है जब यूजर्स को अपने प्रतिष्ठित ट्विटर बैज को बनाए रखने के लिए सदस्यता लेने की आवश्यकता होती है.

भारत के साथ दुनिया के 15 देशों में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू

भारत में लॉन्च के साथ, ट्विटर ब्लू अब यूएस, कनाडा, जापान, यूके और सऊदी अरब सहित 15 वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है। इस महीने की शुरुआत में, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने छह और देशों में अपनी ब्लू सर्विस सब्सक्रिप्शन सेवा का विस्तार किया।

पिछले साल दिसंबर में, ट्विटर ने वेरिफिकेशन के साथ अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को फिर से लॉन्च किया था, जिसकी लागत एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए 8 डॉलर और वैश्विक स्तर पर प्रति माह आईफोन मालिकों के लिए 11 डॉलर थी।

ब्लू टिक वाले यूजरों को मिलेंगी ये सब सुविधाएं


ट्विटर ने अब यूएस में ब्लू सब्सक्राइबर्स को 4,000 अक्षरों तक के लंबे ट्वीट बनाने की अनुमति देना शुरू कर दिया है। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर भी अपने होम टाइमलाइन में 50 प्रतिशत कम विज्ञापन देखेंगे। ब्लू चेकमार्क के साथ, ट्विटर ब्लू फीचर ग्राहकों को अपने ट्विटर अनुभव को बढ़ाने और अनुकूलित करने का एक तरीका प्रदान करता है, जिसमें- कस्टम ऐप आइकन, कस्टम नेविगेशन, शीर्ष लेख, पूर्ववत ट्वीट, लंबा वीडियो अपलोड, और बहुत कुछ शामिल

बिजनेस अकाउंट्स के लिए यह होगी व्यवस्था

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने संगठनों के लिए ट्विटर वेरिफिकेशन नामक एक नई सेवा भी शुरू की है, जो ट्विटर पर व्यावसायिक संस्थाओं के लिए एक सेवा है जो आधिकारिक बिजनेस अकाउंट्स में एक गोल्ड चेकमार्क जोड़ती है। ट्विटर ने व्यवसायों को गोल्ड बैज और ब्रांड और संगठनों को बनाए रखने के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा है जो पैसे का भुगतान नहीं करते हैं, वो चेकमार्क खो देंगे।

पैसे नहीं देने पर हट जाएगा ब्लू टिक

ट्विटर के जिन यूजरों के पास पहले से ब्लू टिक हैं उन्हें भी अब निर्धारित चार्ज देना होगा। यदि कोई यूजर निर्धारित चार्ज नहीं देता है तो उनके प्रोफाइल से ब्लू चेकमार्क हटा लिया जाएगा। ब्लू टिक के लिए चार्ज घोषित होने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि कई लोगों के प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा। क्योंकि इसके लिए चार्ज नहीं देने वाले लोगों की संख्या काफी बड़ी हो सकती है।

Twitter Blue
Exit mobile version