Site icon जनता की आवाज

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, परीक्षा में होने जा रहे है ये बड़े बदलाव

up board exam 2023

up board exam 2023

UP Board Exam 2023: दोस्तों उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी खबर आई है। ख़बर ये है, कि उत्तर प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए सेंटर्स के निर्धारण को लेकर खास निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत छात्रों के लिए खुशखबरी वाली बात ये हैं, कि इस निर्देश के मुताबिक छात्राओं को अब सेल्फ सेंटर की सुविधा मिलने जा रही है। यूपी बोर्ड के एग्जाम के लिए अगर छात्राओं का ही स्कूल सेंटर बनाया जाता है, तो वह वहीं पेपर देंगे। वहीं, अगर उनका स्कूल सेंटर नहीं बनता है, तो 5 किलोमीटर के दायरे में ही एग्जाम सेंटर मिलेगा। ये सुविधा छात्रों को मार्च-2023 में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं से ही मिलने लगेगी। यानि जिन छात्रों को पहल बोर्ड की परीक्षा देने के लिए, बहुत लंबा सफर तय करना पड़ता था, उन्हें अब इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। इस फैसले की ज़रूरत राज्य में लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जो अब पूरी होने जा रही है। UP Board Exam 2023

वहीं जिन छात्राओं व दिव्यांग परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा नहीं मिलेगी, उनका परीक्षा केंद्र पांच किलोमीटर की परिधि में आवंटित किया जाएगा। इसी तरह छात्रों का परीक्षा केंद्र उनके विद्यालय से पांच से दस किमी. के दायरे में होगा। यदि दस किमी. में विद्यालय नहीं है तो छात्र का विद्यालय से 15 किमी. के दायरे में स्थित नजदीकी विद्यालय में परीक्षा केंद्र होगा। इसके अलावा 40 प्रतिशत स्थायी दिव्यांगता वाले छात्र, छात्राओं को भी यदि उनका विद्यालय केंद्र होगा तो परीक्षण के बाद स्वकेंद्र परीक्षा की अनुमति मिलेगी। अन्यथा ऐसे दिव्यांग छात्र, छात्राओं को नजदीकी परीक्षा केंद्र में समायोजित किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र निर्धारण से जुड़े उक्त निर्देश शासन ने यूपी बोर्ड की परीक्षा 2023 के लिए केंद्र निर्धारण प्रक्रिया की नीति जारी कर दिए हैं। नीति में परीक्षा केंद्र के चयन से लेकर निर्धारण व आवंटन तक की प्रक्रिया घोषित की गई है। इसके तहत केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन व्यवस्था से किया जाएगा। UP Board Exam 2023

UP Board Exam 2023: कैसे विद्यालय बनेंगे परीक्षा केंद्र

ऐसे होगी केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों की तैनाती

यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा कब होगी


UP Board Exam 2023 यूपी बोर्ड ने सितंबर 2022 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी किया था. UPMSP द्वारा शेड्यूल के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. इसके बाद 16 फरवरी से 28 फरवरी तक कॉपियों की चेकिंग होगी. UP Board

UP 10वीं 12वीं की परीक्षा कब होगी


शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड UP Board 10वीं व 12वीं की परीक्षाऐं 24 मार्च से शुरू होगीं। और 11 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत सिलेब्स कम किया गया हैं।

ऐसे तैयार होगी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की मेरिट


यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए मेरिट तैयार की जाएगी। यह मेरिट आधारभूत सुविधाओं के लिए निर्धारित अंकों के आधार पर तैयार होगी। विद्यालय का स्तर इसमें अगर विद्यालय इंटरमीडिएट तक है तो 20 अंक और हाईस्कूल तक है तो 10 अंक मिलेंगे। विद्यालय अगर राजकीय है तो 50 अंक, अशासकीय सहायता प्राप्त है तो 30 व निजी है तो 10 अंक मिलेंगे। विद्यालय में उपलब्ध प्रति कमरे के लिए पांच अंक, परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो 10 अंक, हाईस्कूल व इंटर का बोर्ड परीक्षाफल 90 प्रतिशत से अधिक है तो उस स्कूल को 10 अंक, स्मार्ट क्लास के पांच अंक, बोर्ड के टाप टेन विद्यार्थियों की जनपद स्तरीय मेरिट में अगर छात्र है तो पांच अंक और राज्य स्तरीय मेरिट में है तो स्कूल को 10 अंक मिलेंगे।

Exit mobile version