Site icon जनता की आवाज

Assembly Budget session : कांग्रेस-बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज, कल से शुरू होगा बजट सत्र

uttarakhand budget session

uttarakhand budget session

14 से 20 जून तक बजट सत्र संचालित करने का निर्णय लिया है। सत्र के पहले ही दिन सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा। सदन में विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर सत्ता पक्ष की ओर से पूरी तैयारी के साथ जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

उत्तराखंड में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। ये बजट सत्र 14 जून यानी कल से शुरू होगा। कल से शुरू हो रहे सत्र को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाने के लिए आज सोमवार को पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी के सभी मंत्री व विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें 14 जून से होने वाले बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है। उधर, सोमवार को ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति और दलीय बैठक होगी।

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार से विधानसभा में बजट सत्र होना है। इसलिए 13 जून यानी आज शाम को सात बजे मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होनी तय हुई है। बैठक शामिल होने के लिए सभी विधायकों को आमंत्रित किया है। बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में बीजेपी विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देने है, इसको लेकर रणनीति बनाएंगी।
विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक चार बजे बुलाई गई है। दरअसल, सरकार पहले गैरसैंण में बजट सत्र करने जा रही थी, लेकिन फिर आखिरी समय पर सरकार ने अपना फैसला बदल दिया और सत्र का देहरादून में ही करने का निर्णय लिया। गैरसैंण में सत्र नहीं कराने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कई सवाल खड़े किए है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस सदन में जोरदार हंगामा करेगी।

कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक भी आज
कांग्रेस भी आज ही अपनी विधानसभा मंडल दल की बैठक करने जा रही है।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में 13 मई की शाम को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सदन में हमारी क्या प्राथमिकता होगी। विपक्ष के प्रमुख मुद्दे क्या रहेंगे, उन सब पर चर्चा की जाएगी। ये सरकार रोजगार देने में बिल्कुल विफल रही है। इसके अलावा बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने और किसानों की आय दोगुनी करने के मामलों में सरकार फेल साबित हुई है। यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले करीब ढाई हजार कोरोना वॉरियर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
चारधाम यात्रा में दुर्घटनाएं हो रही है, यात्रा में अव्यवस्थाएं ही देखने को मिल रही है। सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर कोई रोड मैप नहीं बनाया। गैरसैंण कांग्रेस की प्राथमिकता में शामिल है। सरकार जिस तरह से लगातार गैरसैंण की अनदेखी कर रही है, उससे लगता है कि सरकार हर मामलों में बचना चाहती है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है।

Exit mobile version