राज्य

Delhi Free Electricity: क्या दिल्ली में खत्म हो जाएगी बिजली सब्सिडी? CM Kejriwal का बड़ा बयान

दोस्तों दिल्ली में बिजली सब्सिडी (Delhi Free Electricity) के मुद्दे पर दिल्ली सरकार (delhi government) और एलजी एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal ) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की बिजली सब्सिडी को खत्म करना चाहती है. वहीं दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने (Delhi Energy Minister Atishi) दावा किया कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार, सीएम और पावर मिनिस्टर तक को फ्री बिजली से जुड़ी फाइलें नहीं दिखाई जा रही हैं.

हमने दिल्ली के सारे बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया’

सीएम ने कहा, ‘मुझे याद है 2014 में अगर 6,000 मेगावाट गर्मी के दिनों में लोड हो जाता था तो सारी बिजली लोडशेडिंग होती थी, ट्रांसफॉर्मर जल जाते थे, तारें जल जाती थीं. हमने दिल्ली के सारे बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया. आज दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली आती है. 7,500 से ज्यादा भी अगर लोड हो जाए तो कुछ नहीं होता.’

24 घंटे फ्री बिजली बीजेपी को चुभ रही है’

केजरीवाल ने कहा, ‘हमने इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया, 24 घंटे बिजली दी और फ्री बिजली दी. ये बीजेपी के लोगों को बहुत ज्यादा चुभ रहा है. ये किसी भी हालत में बिजली की सब्सिडी को रोकना चाहते हैं. तरह-तरह के षडयंत्र किए जा रहे हैं बिजली सब्सिडी को रोकने के लिए. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं, जब तक मैं हूं मैं दिल्ली के लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि किसी भी हालत में हम बिजली की सब्सिडी को नहीं रोकेंगे.

दिल्ली ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात

दोस्तों ऊर्जी मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली वालों को जो फ्री बिजली अरविंद केजरीवाल की सरकार देती है, उसे रोकने की एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है. उन्होंने कहा, ‘ कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को, चुने हुए सीएम, चुने हुए ऊर्जा मंत्री को फ्री बिजली से जुड़ी हुई फाइलें नहीं दिखाई जा रहीं. मीडिया के माध्यम से हमें पता चलता है कि 10 मार्च को हमें मीडिया के जरिए पता चला कि एलजी साहब ने कोई चिट्ठी भेजी है, जिसमें फ्री बिजली से जुड़े किसी मुद्दे पर कोई बात कैबिनेट के संज्ञान में लाने के लिए कहा गया है, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी आज तक वह फाइल सरकार को नहीं दिखाई गई। यह दर्शाता है कि दाल में कुछ काला है। अगर कोई साजिश नहीं है, तो फिर फाइल को मुख्यमंत्री, कैबिनेट और पावर मिनिस्टर से क्यों छुपाया जा रहा है.’

बिजली कंपनियों का ऑडिट होगा

बिजली सब्सिडी को लेकर BJP और आम आदमी पार्टी एक बार फिर से आमने सामने आ गई है,,केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एलजी अब बिजली कि सब्सिडी बंद चाहते हैं, इससे उनको क्या फायदा हो जाएगा। पहले एमसीडी मेयर चुनाव में अड़ंगा डालने की कोशिश की गई फिर बजट रोकने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एलजी एक काम बता दो जो आठ साल में अच्छा किया हो। आपका इस मामले को लेकर क्या कहना है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button