Site icon जनता की आवाज

Worldwide Collection of KGF Chapter 2 Worldwide: दुनिया भर में रॉकी कलेक्शन में पहुंचे इस नंबर पर

KGF-2-worldwide-collection-Rocky-bhai

निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में टॉप 5 फिल्मों में पहुंच गई है । क्‍या चाहिए रे तेरे को… दुनिया। KGF Chapter 2 बॉक्‍स ऑफिस पर जो धमाल मचा रही है यह फिल्‍म के किरदार ‘रॉकी’ की उसी जिद की तरह है, जिसके लिए वह अधीरा से भ‍िड़ गया, गरूड़ा को मार दिया। इनायत खलील से अकेले मिलने चला गया। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के मामले में पहले ही टॉप 5 फिल्मों में जगह बना ली थी और बीते एक महीने में ये दूसरी गैर हिंदी भारतीय फिल्म है जिसने दुनिया भर में अपने कारोबार से धूम मचाई हैं और 900 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की। जिस रफ्तार से फिल्म का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में जारी रहा है। रॉकी की ही तरह टिकट ख‍िड़की पर ‘केजीएफ 2’ की जिद ने भी सबको पीछे छोड़ दिया है। महज 13 दिनों में (KGF Chapter 2 Box Office Collection) प्रशांत नील की यह ब्‍लॉकबस्‍टर वर्ल्‍डवाइड चौथी सबसे बड़ी भारतीय फिल्‍म बन गई है। और जैसा इसके अभी तीसरे हफ्ते में भी करने की उम्मीद है, उससे लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही हजार करोड़ रुपये का चमत्कारिक आंकड़ा वर्ल्डवाइड कलेक्शन में हासिल कर लेगी। करीब 926 करोड़ रुपये के बिजनस के साथ KGF 2 ने वर्ल्‍डवाइड सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) और आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ (Secret Superstar) की लाइफटाइम कमाई को पटखनी दे दी है।
मंगलवार को एक बार फिर यश की इस फिल्‍म ने धमाका किया है। । शुरू के 13 दिनों में फिल्म ने 931.70 करोड़ रुपये की कमाई दुनिया भर में की है। इसमें अकेले भारत का कलेक्शन 650 करोड़ रुपये से ऊपर का है। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज के दूसरे बुधवार यानी रिलीज के 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 12.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस कमाई में फिल्म के हिंदी संस्करण का योगदान करीब 6.70 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 2.70 करोड़ रुपये, तेलुगू में करीब 70 लाख रुपये, तमिल में 2.40 करोड़ रुपये और मलयालम मे करीब 90 लाख रुपये रहा। फिल्म ने बीते हफ्ते रिलीज हुई हिंदी फिल्मों ‘ऑपरेशन रोमियो’ और ‘जर्सी’ को मुकाबले से बाहर किया और अब ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों ‘रनवे34’ और ‘हीरोपंती 2’ पर भी ये भारी पड़ने वाली है।
वर्ल्डवाइड कमाई में फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से आगे अब बस तीन फिल्में हैं। नंबर वन पर है आमिर खान की ही फिल्म ‘दंगल’ जिसने 2070.30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है। इसके बाद ‘बाहुबली 2’ का नंबर आता है जिसने 1788.06 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे नंबर पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ है जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई अब तक 1103 करोड़ रुपये हो चुकी है।फिल्म का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब करीब 673.40 करोड़ रुपये हो चुका है।
थ‍िएटर्स में ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ को लेकर दर्शकों का क्रेज अभी भी बना हुआ है। हालांकि, पहले के मुकाबले सिनेमाघर पहुंचने वाले दर्शकों की संख्‍या में थोड़ी कमी जरूर आई है। इवनिंग शोज में अब सिनेमाघर में 30-40 फीसदी सीटें भरी हुई मिल रही हैं। मॉर्निंग शोज में यह आंकड़ा 20 फीसदी के करीब है। KGF 2 ने सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से की है। 13 दिनों में ‘केजीएफ 2’ ने 660.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यानी हिसाब लगाया जाए तो इसमें से लगभग 50 फीसदी कमाई सिर्फ हिंदी वर्जन से हुई है। शुक्रवार को हिंदी में दो नई फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। अजय देवगन और अमिताभ बच्‍चन की ‘रनवे 34’ के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की ‘हीरोपंती 2’ रिलीज हो रही है। लेकिन ये दोनों ही फिल्‍में KGF 2 का बहुत ज्‍यादा नुकसान करती हुई नहीं दिख रही हैं।
KGF 3 को लेकर ‘रॉकी भाई’ Yash ने दिया बड़ा हिंट, बोले- सीन्स और भी धमाकेदार होंगे, काफी कुछ सोचा है।
‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ का रेकॉर्ड तोड़ सकती हैं KGF Chapter 2
वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में जहां अब KGF Chapter 2 हिंदुस्‍तान की चौथी सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है, वहीं अब उसका अगला टारगेट नंबर-3 पर काबिज होना। इस पायदान पर फिलहाल एसएस राजामौली की RRR है, जिसने 1100 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर ली है। जूनियर एनटीआर और राम चरण की RRR अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है, इसलिए इसमें कुछ और कमाई अभी जुड़ने वाली है। वैसे, KGF 2 जिस रफ्तार से बढ़ रही है, वह अगले 5-6 दिनों में RRR की वर्ल्‍डवाइड कमाई को पीछे छोड़ देगी। सबसे दिलचस्‍प यह देखना होगा कि क्‍या यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज की यह फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के वर्ल्‍ड रेकॉर्ड को तोड़ पाती है। वर्ल्‍डवाइड आमिर खान की ‘दंगल’ ने 2070 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘बाहुबली 2’ ने 1788 करोड़ रुपये।
रैंक फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन (करोड़ रुपये में)

  1. दंगल 2070.30
  2. बाहुबली 2 1788.06
  3. आरआरआर 1103.00*
  4. केजीएफ चैप्टर 2 931.70*
  5. बजरंगी भाईजान 922.03

KGF Chapter 2 की वर्ल्‍डवाइड कमाई का हिसाब-
पहला दिन – 165.37 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 139.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 115.08 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 132.13 करोड़ रुपये
पांचवा दिन – 73.29 करोड़ रुपये
6ठा दिन- 51.68 करोड़ रुपये
7वां दिन – 43.51 करोड़ रुपये
8वां दिन – 30.18 करोड़ रुपये
9वां दिन – 26.09 करोड़ रुपये
10वां दिन – 42.15 करोड़ रुपये
11वां दिन – 64.83 करोड़ रुपये
12वां दिन – 23.74 करोड़ रुपये
13वां दिन – 19 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)
कुल कमाई – 926.30 करोड़ रुपये

Exit mobile version