Site icon जनता की आवाज

IRCTC: ट्रेन में बाहर से खाना कैसे मंगाए

IRCTC Order delicious food in trains like this

IRCTC Order delicious food in trains like this

IRCTC: दोस्तों चलती ट्रेन में गरमा-गरम खाना खाना अब आपके सफर को और सुखद बनाएगा। जी हां अब आप चलती ट्रेन में अपनी सीट पर ही स्वादिष्ट, अपनी पसंद का गरम खाना मंगवा सकते हैं। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस Reliance आपकी सीट तक आपका पसंदीदा खाना पहुंचाएगी। जी हां खाने को लेकर यात्रियों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद आईआरसीटीसी ने बड़ी पहल की है।

IRCTC के साथ रिलायंस की हुई डील

दोस्तों इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने खाने को लेकर यात्रियों की शिकायतों को दूर करने के लिए बड़ी साझेदारी की है। आईआरसीटीसी की फूड सर्विस जूप ने रिलायंस के साथ अहम साझेदारी की है। इस डील के बाद रिलायंस ट्रेन से सफर कर रहे रेल यात्रियों को भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाएगी। रिलायंस के स्वामित्व वाली हाप्टिक आईआरसीटीसी की साथ मिलकर ये सर्विस देगी।

यात्रा के दौरान यात्रियों को उनकी सीटों पर भोजन पहुंचाया जाएगा

दोस्तों रिलायंस और IRCTC के बीच अहम साझेदारी के बाद रेल यात्रियों को फूड ऑर्डर करने में अहम मदद मिलेगी। ट्रेन में सफर करते हुए आप अपने फोन में व्हाट्सऐप की मदद से खाना मंगवा सकेंगे। रेल यात्रियों को खाना ऑर्डर करने के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं होगी। आप अपने व्हाट्सऐप की मदद से चलती ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकेंगे। आप सिर्फ WhatsApp पर चैटबॉट पर डिटेल लिखकर अपना खाना आर्डर कर सकेंगे।

WhatsApp पर बिना कोई ऐप डाउनलोड किए करें खाना ऑर्डर

दोस्तों आप रिलायंस और IRCTC की इस डील की मदद से अपनी सीट पर फ्रेश खाना मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना PNR नंबर दर्ज करना होगा। आप WhatsApp के जरिए पार्टनर रेस्तरां से अपनी पसंद का खाना बुक कर सकते है। आप इसके लिए आप स्क्रीन पर दिए गए +91 7042062070 नंबर के जरिए Ziva नाम के WhatsApp chatbot से जुड़ सकते हैं ।

यात्रियों को अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा

दोस्तों इस नंबर पर बस आपको अपना PNR मैसेज करना है। जैसे ही आप ये भेजेंगे आपकी डिटेल को वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद आपको किस स्टेशन पर खाना लेना है, वो चयन करना होगा। आप कैश और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खाने का पेमेंट कर सकते हैं। आप ऑर्डर को रीयल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। फिलहाल ये सेवा बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध है, लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जा रहा है। रेलवे से जुडी ये खबर आपको किसी लगी आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज

Exit mobile version