Site icon जनता की आवाज

Ramlila In Delhi:’बाहुबली’ प्रभास के हाथों होगा रावण का अंत

Ramlila In Delhi

Ramlila In Delhi

Ramlila In Delhi दिल्ली के लाल किला मैदान में इस बार अब तक की सबसे भव्य रामलीला का मंचन हो रहा है. लव कुश रामलीला में इस बार दशहरे पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के तीन नहीं बल्कि नौ पुतलों का दहन होगा. आयोजकों ने दावा किया है कि देश में ऐसा पहली बार होगा जब किसी रामलीला में नौ पुतलों का दहन किया जाएगा. दोस्तों इस बार रामलीला में महामहिम राष्ट्रपति , दिल्ली के सीएम और फिल्म स्टार प्रभास मुख्य अतिथि होंगे. तीनों अतिथि अलग-अलग पुतलों का दहन कर सकें, इसके लिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के तीन-तीन सेट तैयार कराए जा रहे हैं,, Ramlila In Delhi बता दे की सभी पुतलों की लंबाई 100 फुट होगी. वही तकनीक के इस्तेमाल से पुतलों की आँखे टिमटिमाती हुई नजर आएंगी Ramlila In Delhi और गले में पड़ी माला चमकती हुई दिखाई देगी. यह नहीं दहन करते समय पुतलों के मुंह से जय श्री राम के शब्द भी निकलेंगे. Ramlila In Delhi

बाहुबली फेम प्रभास की एक झलक पाने के लिए लोग हैं बेताब

Ramlila In Delhi आपको ये भी बता दे की बाहुबली फेम प्रभास की एक झलक पाने के लिए लोग खास बेताब हैं. अब तक आयोजकों द्वारा 5 लाख पास बांटे जा चुके हैं, इसके अलावा लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए 2 लाख पास और छपवाए जा रहे हैं. रामलीला के प्रधान अर्जुन कुमार का कहना है कि दशहरा 5 अक्टूबर को है. हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि प्रभास को लेकर लोगों में इतना अधिक क्रेज है. आयोजकों का कहना है कि उम्मीद है कि 15 देशों के राजदूत दशहरे वाले दिन उनकी लीला में आ सकते हैं। इन सभी से बातचीत चल रही है। इन तमाम बातों को सोचते हुए दशहरे के दिन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आयोजकों ने अपने स्तर पर तो करीब 800 वॉलंटियर की तैयारी की है। जबकि पुलिस से भी रिक्वेस्ट की है कि वह भी अपने स्तर पर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करें। इसके लिए पुलिस भी प्लानिंग कर रही है। दशहरे के दिन प्रभास सादे कपड़ों में रहेंगे या फिर अपनी नई फिल्म में श्रीराम वाले गेटअप में नजर आएंगे। यह अभी साफ नहीं है।

चौथे पुतले भ्रष्टाचार का भी दहन किया जाएगा.

शाहदरा के सीबीडी ग्राउंड में होने वाली बालाजी रामलीला में दशहरे के दिन चौथे पुतले का भी दहन किया जाएगा. यह पुतला भ्रष्टाचार का बनाया जाएगा. वहीं दिल्ली के आई.पी. एक्सटेंशन की रामलीला में चौथे रावण के तौर पर इस बार भ्रष्टाचार के ट्विन टावर का दहन किया जाएगा,,,,इस बार लव कुश रामलीला में जो बॉलीवुड एक्टर प्रभास आ रहे है उसे लेकर आपका क्या कहना है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए देखते रहिये जनता की आवाज

Ramlila In Delhi राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल


Ramlila In Delhi लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने एबीपी न्यूज को बताया कि विजयदशमी के मौके पर भव्य तरीके से विशाल रावण का अंत किया जाएगा. पिछले साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. इसके साथ ही रावण दहन के दौरान देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी.Ramlila In Delhi

रामलीला में मिल रहा एक्शन स्टंट का तड़का


Ramlila In Delhi उन्होंने बताया विजयदशमी के मौके पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. इस बार बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास भी इन पुतलों का दहन करने के लिए लव कुश रामलीला में शिरकत करेंगे. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया है कि इस बार रामलीला का मंचन बॉलीवुड में पिछले 30 सालों के अनुभवी एक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा और उनकी 12 सदस्यों की टीम द्वारा किया जा रहा है. इससे कि लव कुश रामलीला का मंचन बेहद ही रोमांचक हो गया है. लव कुश रामलीला में कई बड़े-बड़े स्टंट को एक्शन सीन के साथ निर्देशित किया जा रहा है जो दर्शकों के लिए बेहद ही अलग अनुभव है.Ramlila In Delhi

बड़े बड़े घंटो से भगाई गई कुंभकरण की नींद


सोमवार को लव कुश रामलीला में गहरी नींद में सोए कुंभकरण को जगाने के लिए 75 आर्टिस्ट द्वारा मंच पर अपनी कलाकारी दिखाई गई. इस सीन को दर्शाने के लिए बड़े-बड़े नगाड़े ढोल, लोहे के बड़े-बड़े घंटे, शंख आदि का इस्तेमाल किया गया. इसके लिए लव कुश रामलीला में बड़ी और ऊंची क्रेनों के साथ इस दृश्य को दिखाया गया. कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि इस बार लव कुश रामलीला में पहली बार 80 से 90 फीट की ऊंचाई पर रथ में तलवार तीर कमानों के साथ युद्ध के सीन दिखाए जा रहे हैं. इसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबा ले रहे हैं.

200 फीट ऊंचाई पर दर्शाया गया बजरंगबली का सीन


अर्जुन कुमार ने बताया कि इससे पहले रामलीला में बजरंगबली द्वारा संजीवनी बूटी लाने वाले दृश्य को भी लव कुश रामलीला में बेहद ही रोमांचक तरीके से दर्शाया गया. जब गगनचुंबी ट्रेनों से 200 फीट की ऊंचाई पर इस दृश्य को दर्शाया गया. 200 फीट की ऊंचाई पर हनुमान जी समुद्र पार करके संजीवनी बूटी लेने और लंका जाने वाले दृश्य को लव कुश रामलीला में दर्शाया गया. दर्शकों के लिए बेहद ही खास अनुभव रहा लव कुश रामलीला में पहली बार इस तरीके से स्टंट के तरीके अलग-अलग दृश्यों को ऊंची ऊंची ट्रेनों की मदद से दर्शाया जा रहा है. इससे इस बार लव कुश रामलीला देखने आ रहे दर्शकों को एक अलग ही अनुभव हो रहा है.

Exit mobile version