राजनीतिUncategorizedचुनावबिहारसरकारी योजना

नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार, BJP के 7 विधायक लेंगे शपथ:दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफे |

नीतीश बिहार पॉलिटिक्स बिहार में थोड़ी देर में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। ‌BJP कोटे के 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। NDA को सबसे ज्यादा सीटें देने वाले मिथिलांचल के 4 विधायक बनेंगे मंत्री बनेंगे। JDU कोटे से

शपथ ग्रहण से पहले सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद, विजय मंडल और संजय सरावगी समेत सातों विधायक बीजेपी ऑफिस पहुंचे। चारों ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की।

इससे पहले अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ मंत्रियों की लिस्ट लेकर राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव को शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी।

बुधवार सुबह करीब 10 बजे दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने CM नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा।

 

नीतीश कैबिनेट में मिथिलांचल के 6 मंत्री होंगे

नीतीश कैबिनेट विस्तार में 7 विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है। इनमें 6 विधायक उत्तरी बिहार के इलाके से आते हैं। सबसे अहम ये है कि इस कैबिनेट विस्तार में मिथिलांचल को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जा रही है।

मिथिलांचल के दरभंगा जिले में आने वाली दरभंगा और जाले विधानसभा के विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है। इसके अलावा सीतामढ़ी के रीगा के विधायक को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है।

अगर इसमें मुजफ्फरपुर के साहेबपुर को भी जोड़ दें तो मिथिलांचल से मंत्रियों की संख्या 4 हो जाएगी। इससे पहले कैबिनेट में केदार प्रसाद गुप्ता और हरि सहनी पहले से ही मिथिलांचल से मंत्री हैं। इस हिसाब से कैबिनेट में 6 मंत्री मिथिलांचल के हो जाएंगे।

इसके अलावा सीमांचल से एक विधायक को मंत्री बनाया जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी सीमांचल से आते थे। ऐसे में उनके इस्तीफा देने के बाद उनकी भरपाई के तौर पर भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

 

मिथिलांचल NDA का गढ़, 70 फीसदी विधायक

मिथिलांचल को NDA का गढ़ कहा जाता है। मिथिलांचल के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशली जैसे अहम जिले आते हैं। इन जिलों में विधानसभा की 60 सीटें आती हैं, इनमें 2020 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के 40 विधायक जीते थे।

 

राजस्व विभाग में अच्छा काम करने की कोशिश की

बुधवार सुबह राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफे के बाद कहा- ‘BJP में एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला है, इसलिए मैंने आज मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कैबिनेट विस्तार होना तय है। ये मुख्यमंत्री जी का अधिकार है। इसमें जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा।’

‘मैंने राजस्व विभाग में हमेशा अच्छा करने की कोशिश की। भविष्य में भी मेरे बारे में चर्चा चलेगी। राजस्व विभाग में हमने सर्वे का काम शुरू किया था। उस दौरान उथल-पुथल मची हुई थी। हमने फिर भी अपना काम जारी रखा। 14 करोड़ पन्नों को हमने डिजिटल किया।’

दिलीप जायसवाल के इस्तीफे की कॉपी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा सौंपा।

दिलीप जायसवाल के इस्तीफे की कॉपी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा सौंपा।

मौजूदा कैबिनेट में 30 मंत्री

नीतीश कुमार की मौजूदा कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हैं। 6 मंत्रियों की जगह खाली है। बुधवार को दिलीप जायसवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कुल 7 जगह खाली हो चुकी हैं। अभी तमाम ऐसे मंत्री हैं जिनके पास एक से ज्यादा विभाग हैं। विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरता रहा है।

इसी कारण चुनाव के पहले कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है। सरकार कैबिनेट विस्तार के जरिए जातिगत समीकरण को भी साधना चाहती है। कैबिनेट में जो नए मंत्री शपथ लेंगे उनमें भी जातिगत समीकरण के हिसाब से ही मंत्री बनाए जाएंगे।

 
मंगलवार को जेपी नड्डा के साथ कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें CM नीतीश और दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी (दाएं नीली जैकेट में) और विजय सिन्हा (बाएं ऑरेंज जैकेट में) मौजूद थे।

मंगलवार को जेपी नड्डा के साथ कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें CM नीतीश और दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी (दाएं नीली जैकेट में) और विजय सिन्हा (बाएं ऑरेंज जैकेट में) मौजूद थे।

2 विभाग वाले मंत्रियों का एक विभाग छिन सकता है

जिन मंत्रियों के पास दो या दो से अधिक मंत्री पद हैं, उनसे एक विभाग को लिया जा सकता है। ये विभाग नए मंत्री को दिया जाएगा। कई ऐसे मंत्री हैं, जिसके पास दो या दो से अधिक विभाग हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी के बड़े चेहरे से भी विभाग की कटौती की जा सकती है। ये नए मंत्री को दी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़िए…

जब नीतीश साथ नहीं, तब भागलपुर हारे मोदी: 2014 में लोकसभा हारे, 2015 में विधानसभा; इस बार विकास, जंगलराज, धर्म पर चुनाव

comp 36117404110471740412530 1740548386

भागलपुर, बांका, मुंगेर और लखीसराय NDA का गढ़ रहे हैं। लेकिन तभी जब नीतीश कुमार NDA में रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश ने NDA से दूरी बना ली थी, तब भागलपुर और बांका दोनों सीटें RJD ने जीत ली थीं। इसी तरह 2015 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार NDA का हिस्सा नहीं थे, तभी NDA सभी नौ सीटें हार गया था। इस बार नीतीश और BJP साथ–साथ हैं। इसलिए NDA अपने गढ़ में वोटों को एकजुट रखने की कोशिश में लग गया है।

जनता की आवाज न्यूज चैनल – YouTube : Find all Latest Hindi News, Breaking News, Hindi News, Hindi Samachaar, Delhi Samachar @JantaKeeAwaz

About Janta Kee Awaz News Channel (Youtube Channel): Janta Ki Awaz News Channel Covers all Hindi News Live | Trending News in Hindi | Latest News | Today Breaking News | Political news | Informational News and Sports News etc. So stay tuned.

Click here to SUBSCRIBE : / jantakeeawaz

Click here to check Playlists of our new videos : / jantakeeawaz

Click here to check out of our new posts in our Community Section & also vote in poll : / jantakeeawaz

Click here to check out of our new posts in our Website : https://www.jantakeeawaz.com/

Helpline : 9990707755
Links

ताजा खबरों के लिए जनता की आवाज (Janta Kee Awaz) Youtube Channel @JantaKeeAwaz को SUBSCRIBE करे JOIN करें और घंटी बजाना न भूलें चैनल की भी और सरकार की भी |
अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याओं , खबरों या विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990707755 या मेल करें info@jantakeeawaz.com

Disclaimer: Any issue / dispute arising with any news / video on this channel shall be subject to the jurisdiction of NCT Of Delhi, India

Social Media Handle :

Facebook :
facebook.com/JantaKeeAwaz

Twitter :
/ janta_keeawaz

Website :
www.jantakeeawaz.ccom

Youtube :
/ @jantakeeawaz

Channel details
/ jantakeeawaz

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button