दिल्ली वासियों को अब नए राशन कार्ड बनवाने होंगे !
Delhi Politics: मंत्री प्रवेश वर्मा का दावा है कि केजरीवाल सरकार में अवैध तरीके से रोहिंग्याओं-बांग्लादेशी घुसपैठियों को राशन कार्ड दिए गए, जिससे दिल्ली के गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया गया

Delhi News: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगया है, उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान अवैध रूप से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए फर्जी राशन कार्ड बनाए गए थे, जिसकी अब बीजेपी सरकार गहन जांच करेगी. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि इन फर्जी राशन कार्डों को जल्द से जल्द कैंसिल किया जाएगा और दिल्ली के जरूरतमंद नागरिकों को नए राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली के असली नागरिकों के हक की लड़ाई लड़ेगी. उनका दावा है कि केजरीवाल सरकार में अवैध तरीके से रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर राशन कार्ड बनाए गए, जिससे दिल्ली के असली गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार इस पूरे घोटाले की जांच करवाएगी और जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
केजरीवाल का फोकस शीशमहल पर- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब दिल्ली में केवल उन्हीं लोगों को राशन कार्ड मिलेगा, जो इसके असली हकदार हैं. केजरीवाल सरकार जनता की बुनियादी जरूरतों की जगह अपने ऐशो-आराम पर खर्च कर रही थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जहां केजरीवाल सरकार का फोकस शीशमहल में महंगे जैकूज़ी और नल लगाने पर था, वहीं हमारी बीजेपी सरकार दिल्ली के हर घर में नल से साफ पानी पहुंचाने के लिए काम कर रही है.”
दिल्ली में बुनियादी सुविधाएं होंगी मजबूत
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य दिल्ली को एक स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी बनाना है. बीजेपी सरकार ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में दिल्ली के गरीबों को राशन, पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही नए राशन कार्ड वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे हर जरूरतमंद परिवार को उचित लाभ मिल सके.
बीजेपी सरकार का कहना है कि अब दिल्ली के असली गरीबों को उनका हक मिलेगा और घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार जनता के हित में फैसले ले रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे.
