चर्चा मेराष्ट्रीयशिक्षा
Trending

Agneepath IAF Recruitment 2022: 24 जून से होगा रजिस्ट्रेशन

दोस्तों अग्निपथ योजना के तहत इंडियन एयरफोर्स ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे पहले इंडियन आर्मी ने नोट‍िफिकेशन जारी किया था। एयरफोर्स की ओर से जारी नोट‍िफिकेशन के अनुसार 24 जून से 05 जुलाई तक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।

नोट‍फिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर या वोकेशनल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे की आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। दोस्तों इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in http://agnipathvayu.cdac.inपर जाकर आसानी से 24 जून से आवेदन कर सकेंगे।

दोस्तों बता दे की जनरल ड्यूटी यानि GD सैनिक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास राखी गई है वही अलग-अलग श्रेणियों में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका दिया गया है।

बता दे की रजिस्ट्रेशन शुरू होगा- 24 जून 2022 को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 05 जुलाई 2022 है। स्टार एग्जाम (ऑनलाइन)- 24 जुलाई से 31 जुलाई तक राखी गई है वही फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 10 अगस्त है। दोस्तों फेज 2 का आयोजन- 21 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022 तक होगा,,,वही मेडिकल- 29 अगस्त 2022 से 8 नवंबर 2022 तक किया जाएगा।

अब हम आपको ये बता देते है की रेसुइट कब आएगा,प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट- 1 दिसंबर 2022 तक आएगा। एनरोलमेंट लिस्ट एंड कॉल लेटर- 11 दिसंबर 2022 तक,वही एनरोलमेंट पीरियड- 22 दिसंबर 2022 से 29 दिसंबर 2022 तक और कोर्स शुरू होने की तारीख- 30 दिसंबर 2022 रखी गई है।

दोस्तों 17.5 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार IAF में भर्ती के पात्र माने जाएंगे वही अग्निवीरों को पहले साल- 30 हजार रुपये प्रत‍िमाह ,दूसरे साल- 33 हजार रुपये प्रत‍िमाह तीसरे साल- 36.5 हजार रुपये प्रतिमाह,चौथे साल- 40 हजार रुपये प्रत‍िमाह दिया जाएगा।

दोस्तों आपको ये भी बता दे की हर महीने की सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। यही 30 फीसदी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि सरकार की तरफ से होगी।

Indian Air Force Agnipath Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान

अधिसूचना जारी करने की तिथि: 20 जून 2022

ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की तिथि: 24 जून 2022

ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2022

परीक्षा तिथि: 24 जुलाई 2022 के बाद

प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट (पीएसएल): 1 दिसंबर 2022 से आगे

Enrolment लिस्ट: 11 दिसंबर 2022

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button