राज्य

Bank Fraud Safety Tips: SBI ने बताए बैंक फ्रॉड से बचने के 5 तरीके

Bank Fraud Safety Tips: दोस्तों इस समय दिनपर्ती दिन बैंकिंग के संबंधित फ्रॉड केस काफी तेजी से बढ़े रहे हैं. आपकी एक छोटी सी चूक आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है. बतादे की बैंक ग्राहकों के मोबाइल पर कई बार इस तरह के मैसेज भी आते हैं. आपको इस तरह के मैसेज से बेहद ही सावधान रहने की भी जरूरत है

Bank Fraud Safety Tips: दोस्तों इस समय दिनपर्ती दिन बैंकिंग के संबंधित फ्रॉड केस काफी तेजी से बढ़े रहे हैं. आपकी एक छोटी सी चूक आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है. बतादे की बैंक ग्राहकों के मोबाइल पर कई बार इस तरह के मैसेज भी आते हैं. आपको इस तरह के मैसेज से बेहद ही सावधान रहने की भी जरूरत है. Bank Fraud Safety Tips अगर आप ऐसे मैसेज को लेकर सावधान नहीं रहते हैं तो आपके साथ कभी भी बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है. बट आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं हे क्यूंकि अब SBI ने बैंक फ्रॉड से बचने के लिए रास्ता निकाल लिया है जो हम आपको अब बताने जा रहे है Bank Fraud Safety Tips

दोस्तों भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही एसबीआई ने बैंक फ्रॉड से बचने के लिए ग्राहकों को कुछ जरूरी टिप्स भी दिए हैं. Bank Fraud Safety Tips जिनको अपना कर आप अपने पैसों को सलामत रख सकते हैं. अगर आपको मोबाइल फोन पर बैंकिंग से जुड़ा कोई एसएमएस मिलता है तो पहले जरा ठहरें. फिर उसकी पड़ताल करें तब उसपर अमल करें. Bank Fraud Safety Tips

SBI के अनुसार आपको बतादे की , आपके मोबाइल के टेक्सट बॉक्स में आए हुए मैसेज में कुछ वॉर्निंग साइन होते हैं जिससे आप इसकी सच्चाई को आसानी से समझ सकते हैं. Bank Fraud Safety Tips SBI के अनुसार ऐसे एसएमएस में टेक्स्ट में ग्रामर मिस्टेक्स, पंक्चुएशन या शब्दों में बेवजह कैपिटल लेटर देखने को मिल सकते हैं. ऐसे एसएमएस अक्सर मोबाइल नंबर के जरिये आते दिखते हैं, न कि कस्टमर केयर या सर्विस नंबर के जरिए. Bank Fraud Safety Tips

Bank Fraud Safety Tips इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

दोस्तों कभी भी अनवेरिफाइड सोर्स के जरिये आए लिंक या अनजान लिंक पर क्लिक न करें. इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि बैंक कभी भी कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने के लिए कोई भी लिंक नहीं भेजता है. Bank Fraud Safety Tips

वही आपको बतादे की एक वैलिड कस्टमर केयर नंबर कभी भी 10 डिजिट के नहीं होते हैं, जो फेक एसएमएस में दिए रहते हैं.

वही दोस्तों कभी भी अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, पिन या कोई भी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें. कोई भी बैंक या कस्टमर केयर अपने कस्टमर से किसी भी तरह की गुप्त जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहता है.

और आपको बतादे की कभी भी गूगल सर्च के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करने की कोशिश न करें. यह नंबर फर्जी हो सकते हैं. हमेशा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर कॉन्टैक्ट अस में दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर ही संपर्क करें Bank Fraud Safety Tips

दोस्तों अगर आपको लगता है कि मुझे कोई फेक या फर्जी एसएमएस आया है तो अपने बैंक को इसकी जानकारी तुरंत दें. इससे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत भारत सरकार के पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in/ पर करें या 1930 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button