राज्यदिल्लीशिक्षा
Trending

CBSE Compartment Exam 2022: CBSE ने जारी की Exam डेट

CBSE Compartment Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 23 अगस्त से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करेगा। जिसके प्रवेश पत्र आधिकारिक साइट www.cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। क्लास 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक होगी और कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त 2022 को होगी। ये परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 (​CBSE Compartment Exam 2022) के लिए प्रवेश पत्र केवल स्कूल प्राधिकरण द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। छात्र-छात्राएं अपने स्कूलों से कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें। बिना एडमिट कार्ड छात्रों को एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। आपको बता दें की इस वर्ष सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। जबकि 10 वीं कक्षा में 94.4 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। सीबीएसई ने इस साल की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई 2022 को जारी किया था।

किन बातों का रखें ध्यान

10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर और परीक्षा के दौरान वह कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें। परीक्षा के दौरान छात्र फेस मास्क पहने। इसके अलावा सैनिटाइजर का उपयोग करें और परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन करें।
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे- स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच व अन्य उपकरण नहीं लेकर जा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक साइट cbse.gov.in या फिर परीक्षा संगम पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: अब स्कूलों के लिए परीक्षा संगम पोर्टल के तहत, ‘पूर्व-परीक्षा गतिविधियों’ के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद एडमिट कार्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 के लिए केंद्र सामग्री के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: फिर क्लास 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के समय बनाई गई ऑनलाइन यूजर आईडी दर्ज करें।
स्टेप 5: इसके बाद सभी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
स्टेप 6: आखिरी में सभी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button