राज्यदिल्ली

DDA Flats: DDA के 14 हजार new flats बनकर तैयार, जल्द लॉन्च होगी DDA Scheme

DDA Flats: दोस्तों अगर आप दिल्ली में घर लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि इसी सप्ताह डीडीए(DDA ) लगभग 14000 फ्लैट्स की लॅान्चिंग करने वाला है. जिसके बाद आप दिल्ली में (new flats ) शानदार लोकेशन पर फ्लैट्स खरीद सकेंगे. यही नहीं इन फ्लैट्स (DDA Scheme) की कीमत भी बहुत ही किफायती रखी गई है. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स के अफॉर्डेबल (dda flats) दाम निर्धारित किये गए हैं. डीडीए (Delhi Development Authority) का कहना है कि जिन खामियों की वजह से पिछली बार शिकायतें आई हैं. उन्हें दूर कर दिया गया है. साथ ही कीमतों में भी बदलाव किया गया है.

ऑनलाइन होगी योजना

डीडीए के मुताबिक इन फ्लैट्स की कीमत मार्केट रेट से काफी कम रखी गई है. साथ ही पहले की तरह पार्दर्शिता लाने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली सहित पूरे देश में कहीं भी रहने वाले लोग योजना में फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. यही नहीं जिन लोगों का दिल्ली में पहले से मकान हैं वे भी योजना के तहत फ्लैट्स ले सकते हैं. हालांकि इसमें एक शर्त रखी गई है. जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों का पहले से दिल्ली में घर मौजूद है. उस घर का आकार 67 वर्ग मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

डीडीए ने फ्लैट स्कीम में बदलाव किए

डीडीए के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कीम की तैयारियों में 14000 फ्लैट अंतिम चरण में है और इस योजना को नए सिरे से अमलीजामा पहनाया गया है, जिससे जरूरतमंद लोग सीमित रुपयों में फ्लैट खरीदने में सक्षम हो सकें. पुरानी स्कीम के अनुसार फ्लैट की ज्यादा खरीदारी नहीं हुई थी. इसको देखते हुए डीडीए ने फ्लैट स्कीम में बदलाव किए गए हैं और इस सप्ताह डीडीए अधिकारियों की 14000 फ्लैट स्कीम को लेकर बैठक भी हो सकती है. इसके साथ ही जून के प्रथम सप्ताह तक 14000 फ्लैट स्कीम के लिए लोगों के आवेदन की शुरुआत भी की जा सकती है.

मेगा हाउसिंग प्लान में घर खरीदने का मौका

आपको बता दे कि डीडीए की इस योजना का नाम मेगा हाउसिंग प्लान है. इन फ्लैट्स को बनाने में सभी बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा गया है. मेट्रो केनेक्टिविटी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जलापूर्ति और सार्वजनिक परिवहन के अलावा बेहतर कनेक्टिविटी का भी विशेष ध्यान रखा गया है. हालांकि अभी फ्लैट्स की कीमत सार्वजनिक नहीं की है. इसी सप्ताह इसे सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है,,अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस बार डीडीए के नए फ्लैट स्कीम का लोगों पर कितना प्रभाव पड़ता है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button