राजनीतिदिल्लीराज्य

Delhi Excise Policy: मेरा कमीशन दे दो फिर जैसे शराब बेचना है बेचो, BJP ने जारी किया ये स्टिंग वीडियो

Delhi Excise Policy: दोस्तों दिल्ली की शराब नीति को लेकर बीजेपी और आम आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने सामने खड़ी है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक press conference को संबोधित करते हुए दिल्ली की शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोल दिया है । बीजेपी ने आज, 5 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. बीजेपी ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया, जिसमें एक शख्स बता रहा है कि नई शराब पॉलिसी के बदले में दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपये कमीशन लिए है और इस वीडियो में शख्स ने ये भी कहा कि उसने सरकार को 250 करोड़ का कमीशन दिया है.

हमें हमारा कमीशन दे दो उसके बाद जैसे शराब बेचना है बेचो.

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि स्टिंग में दिख रहा शख्स कुलविंदर मारवाह है, जो CBI की चार्जशीट में 13 नंबर आरोपी सनी मारवाह के पिता हैं. वीडियो के आधार पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की नई एक्साइज़ पॉलिसी से 80 प्रतिशत प्रॉफिट ठेकेदारों का होगा और सरकार को सिर्फ 10 प्रतिशत आएगा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि नई एक्साइज़ पॉलिसी से सरकार और उनके दोस्तों को 80 प्रतिशत फायदा मिल रहा था. इस स्टिंग वीडियो के जरिए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने मारवाह से कहा कि हमें हमारा कमीशन दे दो उसके बाद जैसे शराब बेचना है बेचो.

अवैध तरीके से शराब बेचो सरकार कुछ नहीं कहेगी

बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब बेचने वालों से कहा था कि हमारा कमीशन देकर 20 पैसे की शराब को 80 पैसे में बेचिए. और साथ में दिल्ली सरकार ने कहा कि शराब के ठेकेदार अवैध तरीके से भी शराब बेचेंगे तो भी सरकार कुछ नहीं कहेगी. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि स्टिंग में जिस कमीशन की बात हो रही थी वो सीधे सरकार के के पास जा रहा था. उन्होंने कहा कि वीडियो में मारवाह बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुलाकर टेंडर दिया. संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी इस मामले की शुरुआत से ही ये सवाल उठा रही है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को टेंडर क्यों दिए गए.

आप सरकार पर कमीशनखोरी का लगाया आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाया कि स्टिंग में मारवाह कह रहे हैं कि केजरीवाल सरकार ने एक शराब की बोतल पर 2 प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत टैक्स इसलिए किया ताकी इस टैक्स से सरकार को कमीशन दिया जाए. संबित ने आरोप लगाया कि मारवाह ने वीडियो में कहा है कि इस 12 प्रतिशत टैक्स में 6 प्रतिशत सरकार को देना था वो भी ब्लैक में. यानी अवैध तरीके से पैसे सरकार को दिए जाएं. तो दोस्तों आपने देख ही लिया एक ईमानदार पार्टी की ईमानदारी जो एक स्टिंग विडिओ के जरिए सामने या गई है ,,इस खबर में फिलाल इतना ही बाकी खबरों के लिए पढ़ते रहिए जनता की आवाज

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button