दिल्लीबिजनेसराज्यशिक्षा
Trending

दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुई नौकरियों की बरसात, 14 को मिला एक करोड़ से ज्यादा का ऑफर

Delhi Technological University Placements 2022: दिल्ली टेक्नोलॉजिकिल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) के छात्रों पर इस बार के प्लेसमेंट्स (Delhi Technological University Placements 2022) में न केवल नौकरियों की बरसात हुई है बल्कि दमदार पैकेज भी बरसा है। यहां के 14 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज (DTU Placements) ऑफर हुआ है। जबकि 400 से अधिक छात्रों (DU Students Package) को सालाना बीस लाख की नौकरी का ऑफर मिला है। यूनिवर्सिटी में देश-विदेश की बहुत सी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आयीं और यहां के छात्रों का हाथों-हाथ लिया।

Delhi Technological University
दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुई नौकरियों की बरसात, 14 को मिला एक करोड़ से ज्यादा का ऑफर 3

इतनी कंपनियों ने लिया प्लेसमेंट में हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साल 2021-22 के छात्रों के प्लेसमेंट में बड़ी संख्या में कंपनियों ने हिस्सा लिया। यहां लगभग 394 कंपनियां आईं और 2434 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया। इनमें से 14 छात्रों को जहां सालाना एक करोड़ से ऊपर का पैकेज ऑफर हुआ, वहीं 410 छात्रों को सालाना बीस लाख रुपए का पैकेज मिला।

सबसे ज्यादा छात्र इस कोर्स के

इन 2434 छात्रों में से 1833 छात्र बीटेक के और बाकी छात्र एमटेक, एबीए, एमएससी, बीबीए, बैचलर ऑफ डिजाइन आदि कोर्स के थे। बता दें कि यहां बीटेक की 2100 सीटें हैं। इनमें से 1881 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1833 को अलग-अलग कंपनियों से जॉब ऑफर मिले हैं।

विदेशी कंपनियों ने लिया छात्रों को हाथों-हाथ

यहां के कई छात्रों को तो दो से तीन कंपनियों ने जॉब ऑफर दिए। एक छात्र को लंदन की कंपनी ने एक करोड़ 84 लाख का सालाना पैकेज दिया। इसके साथ ही अन्य 14 छात्रों को भी सालाना एक करोड़ से अधिक के पैकेज ऑफर हुए। इनका चयन सॉफ्टवेयर डेवलेपमंट इंजीनियर के पद पर हुआ है। ये सभी लास्ट सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं और इनका रिजल्ट आना अभी बाकी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button