राज्यहरियाणा
Trending

आईनक्स वर्ल्ड इंडस्ट्रीज फैक्ट्री कुंडली (सोनीपत, हरियाणा) में लगी भीषण आग

15 फरवरी 2022 : दिल्ली NCR से सटे सोनीपत जिले के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में आईनॉक्स वर्ल्ड फैक्ट्री में रात 12 बजे आग लग गई थी | जहां आग से कंपनी में रखा करोड़ों का माल, मशीन, जलकर राख हो गया | ऐसे में कंपनी में भीषण आग लगने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई | आग इतनी भयंकर थी की उसको बुझाने के लिए दिल्ली UP और हरियाणा की कई गाड़ियों को मौके बुलाया गया। हरियाणा फायर सर्विस की मदद के लिए दिल्ली फायर सर्विस ने 6 गाड़िया मौके पर पहुंची |

दरअसल, सोनीपत जिले में हरियाणा राज्य इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रचर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के कुंडली में एक फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई | धुआं निकलता देख कर सभी कर्मियों को बाहर निकाला गया | फिलहाल आग की सूचना के बाद सोनीपत, राई और कुंडली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया |

बता दे की आग फैक्ट्री के टॉप फ्लोर में बने पैकिंग विभाग में लगी थी. यहां पर रोलिंग मशीन के साथ- साथ करोड़ों के बर्तन रखे हुए थे | आग की ऊंची- ऊंची लपटें उठने लगी. ऐसे में फैक्ट्री में मौजूद सुरक्षा कर्मी ने आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक को दी।

हालांकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया था। आग पर नियंत्रण पाने के लिए तीन जिलों की 21 गाड़ियों को लगाया गया। करीब 200 गाड़ी पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्रियों का पूरा क्षेत्र टीन से कवर होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। फैक्ट्रियों में फसे वर्कर्स ने तीसरी-चौथी मंजिल की छतों से कूदकर जान बचाई। इसमें दो कामगार घायल हो गए थे। फिलहाल आग को बुझा लिया गया है | लेकिन आग की वजह से काफी नुक्सान हो गया है | जिस फैक्ट्री में आग लगी थी वो फैक्ट्री अब जर्जर हो चुकी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button