राज्यदिल्ली

दिल्ली सरकार के वृक्षारोपण महा अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है Forest Department

Forest Department : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कितनी बड़ी समस्या है इससे हम सब वाकिफ हैं। प्रदूषण से बचने के लिए और दिल्ली को हरा भरा बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगभग 42 लाख 81 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है,,


Forest Department : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कितनी बड़ी समस्या है इससे हम सब वाकिफ हैं। प्रदूषण से बचने के लिए और दिल्ली को हरा भरा बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगभग 42 लाख 81 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है,,जी हाँ,,पूरी दिल्ली में 42 लाख 81 हजार पौधे लगाएं जाएंगें जिसका काम भी शुरू हो चूका है ,,ये सब पौधे हमारे दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की देख रेख में लगाएं जा रहे है,,जिसका टेंडर भी मई 2022 में अलॉट हो चूका है.

होलम्बी कलां गाँव में 90 एकड़ में 38 हजार 800 पौधे

दिल्ली सरकार के वृक्षारोपण महाअभियान के तहत दिल्ली के होलम्बी कलां गाँव में 90 एकड़ में 38 हजार 800 पौधे लगाने का काम बड़े जोरो शुरू से किया जा रहा है,,दोस्तों ये कार्य हमारी दिल्ली सरकार के वन विभाग (Forest Department) द्वारा किया जा रहा है, होलम्बी कलां गाँव में वृक्षारोपण महाअभियान plantation drive के तहत चार अलग अलग टेंडर लगाएं गए है,,इन चारों टेंडरों की कीमत लगभग 3 करोड़ 24 लाख है,,जी हाँ,,, 3 करोड़ 24 लाख में 38 हजार 800 पौधे लगाएं जा रहे है, दोस्तों इसी की पड़ताल करने जब हम साइट पर पहुंचे तो हमने देखा की हमे पौधे कम और खड़ी हुई लकड़ियां ज्यादा दिखाई दी,,मजदुर की जगह हमे चरती हुई भैसें नजर आई .

Forest Department 3 करोड़ 24 लाख में पौधे नहीं लकड़ियां खड़े कर रहा है

तस्वीरों में आप साफ़ साफ़ देख सकते है की किस तरह दिल्ली सरकार का वन विभाग (Forest Department) 3 करोड़ 24 लाख में पौधे नहीं लकड़ियां खड़े कर रहा है,,जबकि टेंडर के हिसाब से यहां 5 से 6 फुट के पौधे लगने है,,लेकिन दोस्तों यहां 6 फुट तो क्या 1 इंच के पौधे भी दिखाई नहीं दे रहे,,टेंडर में साफ़ साफ़ लिखा है की पौधे लगने से पहले गड्ढे खोदने है,,मिट्टी तैयार करना, पौधों की सैपलिंग तैयार करना,पौधों को पानी देने के लिए टैंकर लगवाने है ,,मिट्टी में खाद डालने का काम भी करना है,,लेकिन जमीनी स्तर पर यहां हमे ऐसा कुछ भी नहीं दिखा .

बंजर जमीन पर लगाएं जा रहे है पौधे

पर्यावरण और वन विभाग के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) की देख रेख में दिल्ली को हरा भरा बनाने का बेड़ा वन विभाग (Forest Department) को दिया गया है,,लेकिन तस्वीरों में आप देख सकते है की इस बंजर जमीन पर किस तरह पौधे लगाएं जा रहे है,,बस मात्र ढेर इंच का गड्ढा खोद कर पौधों को लगा दिया जाता है,,दोस्तों साईट पर हमे मजदूर काम करते हुए तो नहीं दिखे लेकिन भैसें गोबर करती हुई जरूर दिख गई,,जिन पर रोक लगाने वाला वहां कोई नहीं था,,वहां के नज़ारे को देख कर यही लग रहा था की मजदूरों को नहीं बल्कि भैसों को खाद डालने का काम दिया गया हो .

दिल्ली को हरा भरा बनाए ज्यादा से जयादा पौधे लगाएं : गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है की दिल्ली को हरा भरा बनाए ज्यादा से जयादा पौधे लगाएं ताकि दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सकें,,लेकिन उनका ही वन विभाग किस तरह से पौधे लगाने के नाम पर चुना लगा रहा है ये आपने तस्वीरों में देख ही लिया,,अब सवाल यहां ये उठता है की इनकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी या विभाग है या नहीं,,क्यूंकि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है की ग्रीनींग एजेंसी द्वारा लगाए गए पौधों का रेंडम जांच किया जाएगा,,लेकिन 7 महीने कार्य करने के बाद भी हमे यहां ऐसा होता,,कुछ भी नहीं दिखा .

दोस्तों दिल्ली सरकार अपने वृक्षारोपण महाअभियान को लेकर कितनी तत्पर है ये तो आपने देख ही लिया,,उनके वन विभाग (Forest Department) का काम करने का तारीख सबसे अनोखा और खास है,,जहां बिना टेंकर के ही पौधों को पानी दिया जा रहा है,,दोस्तों आपका इस पुरे मामले को लेकर और दिल्ली सरकार के वृक्षारोपण महाअभियान को लेकर क्या कहना है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए पढ़ते रहिय जनता की आवाज.

Forest Department

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button