‘International Yoga Center’ बनकर तैयार, जानें इसकी खासियत 2022
International Yoga Center : दोस्तों भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र जम्मू-कश्मीर में बन रहा है.
International Yoga Center : दोस्तों भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र जम्मू-कश्मीर में बन रहा है. भारत के सबसे बड़े योग केंद्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. 9,782 करोड़ रुपये की लागत से उधमपुर के मंतलाई गांव में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र बनाया जा रहा है बता दे की उधमपुर में इस सबसे बड़ी परियोजना का निर्माण कार्य लगभग 98% पूरा हो चुका है. उधमपुर के dc ने कहा कि इस केंद्र का निर्माण पूरा होने के बाद स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. International Yoga Center
बता दे की मंतलाई गांव हिमालय के जंगलों के बीच स्थित है. तवी नदी के तट पर स्थित इस योग केंद्र से मैदानों के साथ-साथ पहाड़ियों का मनोरम दृश्य दिखता है. चूंकि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने इसके लिए 9,782 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं,International Yoga Center
International Yoga Center अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र की क्या है खासियत
मंतलाई बेहद शांत और रमणीय स्थल है. यहां के अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र में अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था भी गई है. योग केंद्र की इमारत बड़े पिरामिड के आकार में बनाई गई है. अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र को स्विमिंग पूल, व्यापार सम्मेलन केंद्र, हेलीपैड, स्पा, कैफेटेरिया और डाइनिंग हॉल के साथ एक आधुनिक रूप दिया गया है. International Yoga Center
अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र में सोलारियम, व्यायामशाला सभागार होगा. इसके साथ ही यहां बैटरी से चलने वाली कार सुविधा होगी. ध्यान एन्क्लेव और कॉटेज-डिज़ाइन किए गए हैं. इको-लॉज हट भी होंगे. बता दे की विशेष रूप से IYC में हॉलमार्क सुविधाओं का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है. International Yoga Center
मतलाई में बन रहा है अंतर्राष्ट्रीय योग केंद्र
बता दे की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान की योजना के तहत कटरा-वैष्णो देवी के बुनियादी ढांचे और अन्य विकास के लिए 52 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. मंतलाई में सबसे बड़ा योग केंद्र और कटरा में आध्यात्मिक यात्रा से यहां के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की संभावना है.दोस्तों अगर आप अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र के बारे में कोई अन्य जानकारी जानना चाहते है तो ,,आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट क्र पूछ सकते है ,,और बाकि updates के लिए पढ़ते रहिये जनता की आवाज International Yoga Center