पर्यटनबिजनेसराजस्थानराज्य
Trending

IRCTC Royal Rajasthan Tour Package : जानिए क्या है कीमत?

दोस्तों राजस्थान देश का एक ऐसा राज्य है जो अपनी खूबसूरती और भिन्न संस्कृति के लिए पूरे देश और दुनिया में फेमस है। भारत की पिंक सिटी के लिए मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में हर साल लाख सैलानी आते हैं। राजस्थान में आपको कई राजघराने के पुराने किले देखने को मिलेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के इस स्पेशल टूर के जरिए आप कम पैसों में राजस्थान के कई शहर जैस जयपुर , जोधपुर , पुष्कर , उदयपुर  जैसे कई शहर घूमने का मौका मिलेगा। ऐसे में आप भी राजस्थान घूमने (Rajasthan Trip) का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Rajasthan Special Tour) का लाभ उठा सकते हैं. यह टूर पैकेज हैं रॉयल राजस्थान | इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के इस स्पेशल टूर के जरिए आप कम पैसों में राजस्थान के कई शहर जैसे जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), पुष्कर (Pushkar), उदयपुर (Udaipur) जैसे कई शहर घूमने का मौका मिलेगा.

irctc royal rajasthan tour packages
Royal Rajasthan Tour by train

दोस्तों उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है। यहां हर साल लाखों सैलानी छुट्टियां बिताने आते हैं। अगर आप भी अगस्त के महीने में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज के जरिए राजस्थान घूम सकते हैं। चलिए हम आपको इस पूरे टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं-

IRCTC के ट्वीट कर दी जानकारी

दोस्तों राजस्थान के इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए IRCTC ने बताया है कि आप रॉयल राजस्थान को महसूस करने के लिए इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है। यह पैकेज केवल 29,400 रुपये से शुरू होता है।

IRCTC के पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं

दोस्तों इस पैकेज में आपको फ्लाइट से हैदराबाद से जयपुर और फिर उदयपुर से हैदराबाद ले जाएगा। आपको 1 रात जयपुर, 1 रात पुष्कर, 2 रात जोधपुर और 2 रात उदयपुर में होटल में रुकने को मिलेगा। आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट  और 5 डिनर की सुविधा मिलेगी। आपको हर जगह बस से जाने की फैसिलिटी मिलेगी,,इस पैकेज में सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।

How can I go to Rajasthan by train?

जानें पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Royal Rajasthan | The package is called ‘Royal Rajasthan’ package and is IRCTC Tourism’s all-inclusive package which covers accommodation.
डेस्टिनेशन- जयपुर, पुष्कर, जोधपुर और उदयपुर
क्लास- कंफर्म
डेट-  13.09.2022
कुल अवधि- 6 दिन और 5 रात
मोड ऑफ ट्रेवल- फ्लाइट

Rajasthan Tour Package Itinerary in Details (पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं) –

1. इस पैकेज में आपको फ्लाइट से हैदराबाद से जयपुर और फिर उदयपुर से हैदराबाद ले जाएगा.
2. आपको 1 रात जयपुर, 1 रात पुष्कर, 2 रात जोधपुर और 2 रात उदयपुर में होटल में रुकने को मिलेगा.
3. आपको 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 5 डिनर (Dinner Facility) की सुविधा मिलेगी.
4. आपको हर जगह बस से जाने की फैसिलिटी मिलेगी.
5. सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.

What is the cost of Rajasthan tour? (कितना आएगा खर्च?)

  • इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 38,000 रुपये देने होंगे.
  • वहीं दो लोगों को  29,850 रुपये देने होंगे. वहीं तीन लोगों को 294,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
  • इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHA12 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button