राज्यउत्तर प्रदेश

Kanpur Smart Shelter Home: कानपुर में बना यूपी का पहला स्मार्ट शेल्टर होम

Kanpur Smart Shelter Home: कानपुर में उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) स्थापित किया गया.

Kanpur Smart Shelter Home: कानपुर में उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) स्थापित किया गया. इसे घंटाघर चौराहे के पास स्थापित किया गया है. इस शेल्टर होम को जरूरत पड़ने पर दूसरे स्थान पर भी शिफ्ट किया जा सकता है. इसमें एक बार में 24 निराश्रित रुक सकेंगे. इसे कानपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तैयार किया गया है. 

एक शेल्टर होम बनाने में आया इतने रुपये का खर्च 


यह प्रदेश का पहला मोबाइल यूनिट शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) है. इसे इंदौर मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है. यह शेल्टर होम ट्रेन की बोगीनुमा है. जानकारी के मुताबिक, एक स्मार्ट शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) को बनाने में 10 लाख रुपये का खर्च आया है. इसका बाहरी आवरण लोहे से बना है. वहीं अंदर पीवीसी का प्रयोग किया गया है. इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है. जिसके चलते यहां रहने वालों को न तो ज्यादा गर्मी लगेगी और न ही ज्यादा ठंड. इसमें एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं. इसके साथ ही हर बेड के पास चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिसमें लोग मोबाइन फोन वगैरह भी चार्ज कर सकेंगे. 

Kanpur Smart Shelter Home मंडलायुक्त राजशेखर ने किया उद्घाटन 


इस स्मार्ट शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) का उद्घाटन मंडलायुक्त राजशेखर ने किया. उन्होंने बताया कि यह एक मोबाइल यूनिट है. इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है. हम अन्य औद्योगिक इकाइयों से बात कर इस तरीके के और अधिक शेल्टर होम स्थापित करने का प्रयास करेंगे. 

बीते दिन यूपी में सबसे ठंडा स्थान रहा कानपुर 


बता दें कि बीते दिन उत्तर प्रदेश में कानपुर सबसे ठंडा स्थान रहा. बीते दिन यहां 22 साल का रिकॉर्ड टूट गया. मंगलवार को यहां का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ. इस दौरान कानपुर में हार्ट अटैक से सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया. जबकि कई हार्ट पेशेंट को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, मंगलवार की सुबह भी धूप के साथ हुई, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. मौसम जानकारों की मानें तो अगले दो दिनों तक ठंड का कहर ऐसे ही जारी रहेगा. अगले हफ्ते बारिश के आसार भी बन रहे हैं. 

बेहद अच्छे ढंग से बनाया गया


इसका बाहरी आवरण लोहे से बना है, वहीं अन्दर पीवीसी का प्रयोग किया गया है। इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि लोगों को बदलते मौसम में न तो ज्यादा गर्मी और न ही ज्यादा ठंडी लगेगी। यह इन्सुलेशन के रूप में कार्य करेगा।

कहीं भी प्रयोग किया जा सकता है


स्मार्ट शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) पोर्टेबल है और किसी भी समय जरूरत पड़ने पर इसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकेगा। शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) पूरी तरह एनर्जी एफिशियेन्ट है। इसमें एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। ट्रेन की बोगीनुमा इस शेल्टर होम (Kanpur Smart Shelter Home) में पंखे भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही हर बेड के पास चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। अन्य जगहों पर भी इसे जल्द लगाया जाएगा।

इसमें एक समय पर लगभग 24 लोग आश्रय ले सकेंगे

जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल क्लब के सहयोग व कानपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत घंटाघर के पास निर्मित ‘स्मार्ट शेल्टर होम’ (Kanpur Smart Shelter Home) का मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा की उपस्थिति में उद्घाटन किया। यह स्मार्ट शेल के रूप में प्रदेश का पहला 24 बेड्स का मोबाइल यूनिट(Kanpur Smart Shelter Home) है, जिसे इन्दौर मॉडल के आधार पर तैयार कर कानपुर में उपयोग में लाया जायेगा। तथा मौसम की कठिनाइयों से बचने और सहारा लेने के लिए गरीब/निराश्रित लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। जहां इसका बाहरी आवरण मेटल से निर्मित है तो वहीं अन्दर इसमें पीवीसी का उपयोग कर विकसित किया गया है, जिससे लोगों को बदलते मौसम में न तो ज्यादा गर्मी और न ही ज्यादा ठण्डी लगेगी और यह इन्सुलेशन के रूप में कार्य करेगा। इसमें एक समय पर लगभग 24 लोग आश्रय ले सकेंगे।

विशेषता के रूप में यह स्मार्ट शेल्टर होम पोर्टेबल होगा और किसी भी समय जरूरत पड़ने पर इसे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकेगा। यह स्मार्ट शेल्टर होम एनर्जी एफिशियेन्ट है, जिसे ऊर्जा बचाने की दिशा में कदम उठाते हुए एलईडी लाइटों से सुसज्जित किया गया है और ट्रेन की बोगीनुमा इस शेल्टर होम में एक समय में 24 लोग एक साथ रह सकेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button