बिजनेसमध्य प्रदेशराज्य
Trending

MP KISAN Mobile App (मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार) किसानों को तोहफा

Agriculture Scheme Benefits: किसानों को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर (AatmaNirbhar Krishi) बनाने के लिये मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने एमपी किसान मोबाइल एप (MP KISAN Mobile App) लॉच किया है, जिसके जरिये किसान खुद अपनी फसल की सर्वेयरशिप (Crop Surveyorship in Madhya Pradesh) करके फसल की जानकारी सरकार तक पहुंचा सकेंगे और अनेक योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकेंगे।

jkasite Recovered Recovered
MP KISAN Mobile App (मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार) किसानों को तोहफा 4

किसानों को ‘मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार’ अभियान से जोड़ा

दरअसल मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी एमपी किसान(mp kisan registration) मोबाइल एप के जरिये किसानों को ‘मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकारअभियान से जोड़ा जा रहा है।

  • इस अभियान से जुड़कर राज्य के किसान 15 अगस्त 2022 तक अपनी फसलों की जानकारियां दर्ज करवा सकेंगे।
  • किसानों द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारियों का वेरिफिकेशन पटवारी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद लेकर किया जायेगा, जिसके बाद किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना , भावांतर भरपाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि लोन का आसानी से लाभ ले सकेंगे।
  • इस मोबाइल एप के जरिये मध्य प्रदेश के किसान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कृषि योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकेंगे और निश्चिंत होकर खेती करने में सक्षम बनेंगे।
  • ये मोबाइल एपलिकेशन(mp kisan app download for pc) किसानों को खेत के खसरा-खतौनी के सर्टिफिकेट औप नक्शे के वैरिफाइड कॉपी रखने की सुविधा भी देता है।
  • इस मोबाइल एप के जरिये अपनी फसलों का सर्टिफिकेशन (Crop Certification) और सरकार द्वारा जारी खेती की एडवायजरी भी हासिल कर सकते हैं।
2 4
MP KISAN Mobile App (मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार) किसानों को तोहफा 5

कैसे लें ‘मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार’ का लाभ

बिना किसी झंझट के अब किसान अपने खेत-खलिहानों और फसलों की जानकारी एमपी किसान ऐप पर दर्ज कर सकते हैं।

  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिये सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर एमपी किसान (MP KISAN) मोबाइल डाउनलोड करें।
  • एमपी किसान(mp kisan portal) ऐप इंस्टॉल करने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही लॉगिन करें, जिसके बाद दावा आपत्ति विकल्प के जरिये अपने खेत की जानकारियां दर्ज कर सकते हैं।
  • संभावित फसल की जानकारियों पर असहमति दिखने पर फसल की फोटो भी दावा आपत्ति के विकल्प पर अपलोड़ कर सकते हैं।
  • इस प्रकार मध्य प्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि (Modern Agriculture) से जोड़ने में एमपी किसान मोबाइल एप अहम रोल अदा कर रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button