राज्यदिल्ली

Mahila Mohalla Clinic: दिल्ली में खुला देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक, मिलेंगी ये सुविधाएं

Mahila Mohalla Clinic: हम दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी लाये है जी हां दोस्तों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 'महिला मोहल्ला क्लीनिक' का उद्घाटन किया है .

Mahila Mohalla Clinic: हम दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी लाये है जी हां दोस्तों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ का उद्घाटन किया है . वही आपको बतयादे की अभी चार महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई है और पहले फेज में 100 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे. बता दे की महिला मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और महिलाओं से जुड़े सभी टेस्ट फ्री होंगे. Mahila Mohalla Clinic

Mahila Mohalla Clinic दोस्तों सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इस क्लीनिक में सभी डॉक्टर्स और कर्मचारी महिलाएं ही होंगी. बतादे की मरीजों को पहले बड़े-बड़े अस्पतालों में दौड़ना पड़ता था Mahila Mohalla Clinic और लंबी-लंबी लाइनों में लगने पड़ता था, अब इससे उनको छुटकारा मिलेगा .ये 4 मोहल्ला क्लिनिक Mahila Mohalla Clinic नई दिल्ली, महरौली, कोंडली और ओखला विधानसभा में होंगे. इससे पहले पूरी दिल्ली में 521 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक Mahila Mohalla Clinic चल रहे हैं. इसमें महिला और पुरुषों दोनों को ही फ्री इलाज दिया जाता है. अब इन्हें मिलाकर 525 मोहल्ला क्लीनिक Mahila Mohalla Clinic हो जाएंगे.

Mahila Mohalla Clinic महिला मोहल्ला क्लीनिक क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी ?


दोस्तों गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़े सभी तरह के टेस्टयहां महिलाओं और 12 साल तक के बच्चों का इलाज होगाअल्ट्रासाउंड और दवाइयां फ्री होंगी,,वही दूसरी और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के भी टेस्ट और दवाइयां फ्री होंगे. और सभी महिलाओं का रिकॉर्ड डिजिटल रखा जाएगा.यह महिला मोहल्ला क्लीनिक Mahila Mohalla Clinic पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगा और महिला मोहल्ला क्लीनिक की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी की निगरानी रहेगी.आपको बतादे की “दिल्ली में बड़े बड़े हॉस्पिटल तो बहुत हैं, जहां छोटी छोटी बीमारियों के लिए लोगों को दौड़ना पड़ता था. अब प्राइमरी हेल्थ केयर के लिए मोहल्ला क्लीनिक Mahila Mohalla Clinic शुरू कर दिए गए हैं. लेकिन कई हॉस्पिटल में जेंट्स डॉक्टर हैं जहां महिलाएं अपनी समस्याएं नहीं बता पातीं. इसी कारण अरविंद केजरीवाल सरकार ने चार महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू किया है,,

यहां महिलाओं और 12 साल तक के बच्चों का इलाज होगा

दोस्तों फ़र्स्ट फ़ेज़ में 100 ऐसे क्लिनिक खोले जाएंगे. यहां महिलाओं और 12 साल तक के बच्चों का इलाज होगा. सभी मेडिकल स्टाफ़ महिला ही होंगीं. 231 टेस्ट फ्री होंगे और महिलाओं और छोटे बच्चों की सभी बीमारियों का इलाज यहां होगा. अभी टोटल 521 मोहल्ला क्लीनिक हैं. Mahila Mohalla Clinic इस क्लिनिक में सरकारी डॉक्टर हों ऐसा ज़रूरी नहीं है, यहां दिल्ली सरकार प्रति पेशेंट के हिसाब से डॉक्टर को पेमेंट करते हैं.”Mahila Mohalla Clinic

प्रतिदिन 60,000 से अधिक रोगियों का इलाज होता है

बता दे की दिल्ली सरकार द्वारा 25 मार्च को विधानसभा में पेश आउटकम बजट के अनुसार केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का है. इनमें से 520 AAMC 31 दिसंबर 2021 तक राष्ट्रीय राजधानी में कार्य,में थे. बजट में कहा गया था कि प्रत्येक AAMC रोजाना एवरेज 116 मरीजों का इलाज करता है. इस परवाह से पूरी दिल्ली में AAMC में प्रतिदिन 60,000 से अधिक रोगियों का इलाज होता है,,,दोस्तों केसा लगा आपको दिल्ली सरकार का ये तोहफा आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button