राज्यउत्तर प्रदेशदिल्ली

Pradhanmantri Sangrahalaya: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले Narendra Modi Gallery

Pradhanmantri Sangrahalaya: दोस्तों बीजेपी जिस राम मंदिर (Ram Mandir) के मुद्दे को घर-घर पहुँचाने के अभियान में जुटी है लगता है मोदी सरकार के अभियान में भी इस पर जोर है। इस महीने के अंत में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री संग्रहालय में ‘नरेंद्र मोदी गैलरी’ (Narendra Modi Gallery) शुरू होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते इसको संग्रहालय जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। ‘नरेंद्र मोदी गैलरी’ में पीएम मोदी सरकार की बड़ी ‘उपलब्धियों’ को भी दिखाया जाएगा ये सही है दोस्तों जनता को उपलबधिया दिखाई जाएगी और नाकामियों पर पर्दा डाला जाएगा उपलब्धियों’ का प्रचार तो कोई भी कर सकता और करते भी है सभी बात तो तब बने जब नाकामियों को भी बताया जाए

दोस्तों कुछ महीने में ही चुनाव होने हैं और इस चुनाव से पहले राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। और बीजेपी राम मंदिर को चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने वाली है। इसलीय बीजेपी से लेकर संघ तक पूरे जोरशोर से जुट गए हैं। इसके लिए कई स्तरों पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इन दोनों संगठनों ने एक जनवरी को ही एक बड़ा अभियान छेड़ा है। इस अभियान के जरिए देश में घर-घर पहुंचकर ‘अक्षत’ बांटा जाएगा।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार

आरएसएस के सहयोगी संगठन वीएचपी ने15 करोड़ घरों तक पहुँचने का संकल्प लिया है। इसके तहत 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पड़ोस के मंदिरों को सजाने और दीया जलाकर अपने-अपने घरों के मंदिरों को सजाने का आग्रह किया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि वे राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाएँ।

और राम मंदिर को ‘नरेंद्र मोदी गैलरी’ में प्रमुखता से जगह दी गई है। 271 करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित गैलरी हैं। पूर्ववर्ती नेहरू संग्रहालय भवन अब नए संग्रहालय भवन के साथ जुड़ गया है। प्रधानमंत्री संग्रहालय के ग्राउंड तल पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित गैलरी के ठीक बाद पीएम मोदी गैलरी है। इसमें पिछले नौ वर्षों में उनकी प्रमुख उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इनमें राम मंदिर का निर्माण और ‘संस्कृति’ सेक्शन में अन्य मंदिरों का कायाकल्प, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विदेश नीति, डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, भारत की सीमाओं को सुरक्षित करना, रक्षा विनिर्माण, लोक कल्याण, उज्ज्वला जैसी योजनाएं और किसानों के लिए पहल शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक गैलरी पर एक साल से अधिक समय से काम चल रहा था। शुरू में दिसंबर 2022 तक की घटनाओं को कवर किया जाना था और फिर 15 अगस्त, 2023 तक की कुछ घटनाओं को भी शामिल किया गया। प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया की ‘गैलरी को उनके कार्यकाल की प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न खंडों में बाँटा गया है।’ मिश्रा राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख भी हैं। उन्होंने 2014 से 2019 तक ,,मोदी के प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया था।

गैलरी के विभिन्न खंडों में से एक ‘बाल्य काल से शासन तक’ है। यह पीएम मोदी के प्रारंभिक जीवन को समर्पित है जो वडनगर में उनके बचपन के वर्षों के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को भी दर्शाता है। गैलरी में अन्य सेक्शन हैं-जैसे पीएम के शासन मॉडल पर ‘सुशासन’; उनकी विदेश नीति पर ‘सद्भाव’; विकास मॉडल पर ‘विकास’; सांस्कृतिक कायाकल्प पर ‘संस्कृति’; ‘जनभागीदारी’; रक्षा क्षमताओं पर ‘सुरक्षा’; पर्यावरणीय फैक्टर पर ‘पर्यावरण’; और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर ‘विज्ञानोदय’।

बता दे की मोदी गैलरी का कोई औपचारिक उद्घाटन नहीं होगा क्योंकि यह बड़े पीएम संग्रहालय परियोजना का हिस्सा है जिसका उद्घाटन अप्रैल 2022 में तत्कालीन नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) परिसर में पीएम मोदी ने किया था। तब विपक्ष ने जवाहरलाल नेहरू की विरासत को कमजोर करने के एजेंडे का आरोप लगाते हुए इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। बीजेपी सरकार बस राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है राम प्रचार कम ,,बीजेपी प्रचार ज्यादा हो रहा है आपकी इस पर क्या राय है कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button