दोस्तों 75 किमी लंबी सड़क बनने में कितना वक्त लगता है? साल नहीं तो कुछ महीने तो लगते ही हैं, लेकिन NHAI ने महाराष्ट्र में इतनी लंबी सड़क सिर्फ 105 घंटे में बना दी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 105 घंटे और 33 मिनट यानी की सिर्फ 5 दिन के भीतर में 75 किलोमीटर सड़क बनाकर इतिहास रच दिया है।
जिस तरह से सिर्फ 5 दिनों के अंदर 75 किलोमीटर की ये सड़क बन गई काश हमारे देश की सड़कें और हमारी सरकार भी इसी तरह काम करती, सोचिये जरा कोई भी निर्माण कार्य अगर टेंडर खत्म होने से पहले ही काम पूरा होता तो देश का विकास कितना जल्दी होता, जैसे केंद्र सरकार ने मात्र 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किलोमीटर सड़क बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, उसी तरह सरकार को बाकि सड़क निर्माण और विकास को भी देखना चाहिए
दोस्तों देश में इन दिनों सड़कों की जाल तेजी से बिछ रही है। इसी कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क निर्माण के मामले में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि महाराष्ट्र में अमरावती से अकोला के बीच नेशनल हाइवे-53 पर राज पाथ इनफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम ने 3 जून से 7 जून के बीच 75 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार कर दी
बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड कतर के नाम था। साल 2019 में 27 फरवरी को PWD ने सबसे तेज 22 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया था। अब ये रिकॉर्ड भारत ने थोड़ दिया है और अपने नाम कर लिया है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया की यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की हमारी असाधारण टीम, कंसल्टेंट्स और कंसेशनयेर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम को NH-53 सेक्शन पर अमरावती और अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड बिछाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर बधाई देते हुए खुशी हो रही है।
इसके अलावा दोस्तों उन्होंने ट्वीट कर यह भी जानकारी दी कि इस सड़क निर्माण में 800 कर्मचारी, 720 मजदूर, कई कंसल्टेंट ने लगातार काम किया। इस सड़क निर्माण का काम 3 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू हुआ था और 7 जून को सुबह निर्माण कार्य पूरा हो गया।
दोस्तों केन्दीय मंत्री नितिन गडकरी ने इतनी तेजी से सड़क बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम करने को लेकर NHAI की जमकर तारीफ की और बताया कि आप पर पूरे देश को गर्व है। दोस्तों गर्व की बात तो है इसमें कोई शक नहीं है। हमे भी बहुत खुश हो रही है और ज्यादा खशी हमे तब होती जब हमारे देश की सड़कों का भी विकास तेजी से होता।