विजय कुमार जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) को पंजाब सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से आधिकारिक आदेश जारी में इस बात की जानकारी सामने आई है।अनिरुद्ध तिवारी हटाए गये।आईएएस अधिकारी जंजुआ इससे पहले विशेष मुख्य सचिव, जेल और अतिरिक्त विशेष मुख्य सचिव चुनाव के पद पर तैनात थे।
इससे पहले पंजाब का डीजीपी बदला गया था।भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी गौरव यादव ने मंगलवार को पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार ग्रहण किया।राज्य के मौजूदा पुलिस प्रमुख वीकेभावरा के मंगलवार को दो महीने के अवकाश पर जाने की वजह से यादव को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यादव पंजाब के विशेष डीजीपी (प्रशासन) पद भी बने रहेंगे।
गौरव यादव वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव पद पर तैनात किया गया था। वह पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक पीसी डोगरा के दामाद और खुफिया मामलों के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-बीजेपी शासन के दौरान पुलिस की खुफिया इकाई के प्रमुख के तौर पर काम किया था।
जतिंदर औलख बने पंजाब के नए इंटेलिजेंस चीफ
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने आज डीजीपी (इंटेलिजेंस) प्रबोध कुमार को हटाकर आईजी जतिंदर औलख को उनका पदभार सौंपा है। सरकार ने अन्य डीजीपी के लिए भी नए पोस्टिंग आदेश जारी किए हैं। आईजी औलख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के प्रभारी अब इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख होंगे।
इनको मिली अलग पोस्टिंग
पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डीजीपी संजीव कालरा को डीजीपी होमगार्ड का पद मिला। वहीं डीजीपी हरप्रीत सिंह सिद्धू डीजीपी जेल के अलावा एसटीएफ के प्रमुख होंगे। अब डॉ शरद सत्य चौहान पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी हैं।
पंजाब के कार्यवाहक डीजीपी
इससे पहले पंजाब का डीजीपी बदला गया था। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी गौरव यादव ने मंगलवार को पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार ग्रहण किया। राज्य के मौजूदा पुलिस प्रमुख वीकेभावरा के मंगलवार को दो महीने के अवकाश पर जाने की वजह से यादव को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यादव पंजाब के विशेष डीजीपी (प्रशासन) पद भी बने रहेंगे।