सरकारी योजना

बिजली का बिल हो जाएगा Free! सरकार लाई जबरदस्त स्कीम | Government Scheme | Solar Rooftop Subsidy Yojana

दोस्तों गर्मी हो या सर्दी, बिजली की खपत में मौसम का अब कोई खास फर्क नहीं पड़ता. गर्मियों में घर-घर में एसी, कूलर (Free) और पंखें दिन-रात चलते हैं. व‍हीं सर्दियों में गीजर का इस्‍तेमाल शुरू हो जाता है और रूम हीटर और ब्‍लोअर चलते रहते हैं. वहीं महंगाई बढ़ने के (Government Scheme) साथ बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोगों को हजारों रुपए का बिल हर महीने देना पड़ता है. लेकिन अगर आप चाहें तो इस बिल से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक बार सरकार की Solar Rooftop Subsidy Yojana में पैसा इन्‍वेस्‍ट करना होगा

जानिए क्या है सरकार की योजना

सरकार की सोलर पावर स्कीम चला रही है. इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इस योजना में आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगी और आपको सिर्फ 72 हजार रुपए खर्च करने होंगे. आप कितनी पावर का सोलर पैनल लगा रहे हैं, उसके हिसाब से कीमत कम या ज्‍यादा हो सकती है. ये पैसा आप चाहें तो एकमुश्‍त दे सकते हैं या किस्‍तों में अदा कर सकते हैं. सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको 25 सालों तक 24 घंटे तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी यानी आपको बिजली के बिल से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा.

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए सरकार ने सोलर रूफ टॉप स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का लुत्फ उठाने के लिए आपको https://solarrooftop.gov.in/ स्क्रीन पर दिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

कैसे मिलेगी सब्सिडी

  • सबसे पहले आपको https://solarrooftop.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अगर आप पहली बार वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं, तो आपको रजिस्टर्ड करना होगा। आर आप चाहे, तो ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपना राज्य, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी, कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ ईमेल दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद रुफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करना होगा।
  • इसके बाद DISCOM के अप्रूवल का इंतजार करना होगा। इसके बाद सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन होगा। इसके बाद प्लान डिटेल और नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।
  • DISCOM से इंस्टॉलेशन और नेट मीटर की जांच के बाद अप्रूवल मिलेगा।
  • इस अप्रूवल के बाद बैंक डिटेल और कैंलिस चेक देना होगा। फिर 30 दिन बाद सब्सिडी आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र

दोस्तों सोलर पैनल लगाने का खर्च करीब 1.50 लाख रुपये आता है। हालांकि सब्सिडी से मात्र 75 हजार रुपये में सोलर पैनल लगा सकते हैं। सोलर पैनल की मदद से एसी और कूलर दोनों को चलाया जा सकता है। सोलर एनर्जी से एसी और कूलर चलाने पर जीरो बिजली बिल आता है। साथ ही यह पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद होता है।

पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे

अच्‍छी बात ये है कि इस पैनल को आप एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर भी आसानी से मूव कर सकते हैं. इसके मेंटिनेंस के लिए भी आपको कुछ खर्च नहीं करना पड़ता है. बस 10 सालों में इसकी बैटरी बदलने की जरूरत पड़ती है. अगर आप घर में एक एसी चलाते हैं तो दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाने से आपका काम हो जाएगा.

बेच भी सकते हैं एनर्जी

छत पर सोलर पैनल लगवाने का एक फायदा ये भी है कि इसके जरिए आप कमाई भी कर सकते हैं. अगर आप अपने सोलर पैनल से जरूरत से ज्‍यादा बिजली का उत्‍पादन कर र‍हे हैं तो इसे बिजली वितरण कंपनियों को बेच सकते हैं. इससे आपकी बिजली तो मुफ्त रहेगी, साथ ही आप इससे कमाई भी कर सकते हैं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button