उत्तर प्रदेशराज्य
Trending

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में सीएम योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला, कहा ‘राम मंदिर होगा राष्ट्र मंदिर’

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया है। मंत्रोच्चरण के साथ आधारशिला रखी गई। राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित होते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के दिव्य गर्भगृह का निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्यनाथ ने शुभारम्भ क‍िया। मुख्यरमंत्री ने राम जन्मभूमि स्थमल पर श‍िला पूजन अनुष्ठान कर भव्यर गर्भगृह के निर्माण के ल‍िए पहली श‍िला रखी। इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास, डिप्टीद सीएम केशव मौर्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि मौजूद रहे।
आज सीएम योगी आदित्यनाथ पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने पहुंचे और उसके बाद भगवान राम की जन्मभूमि में शिलापट्ट रखा।” योगी आदित्यनाथ द्वारा राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित करते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संतों-महंतों ने कहा कि यह दिन देखने के लिए कितनी पीढ़ियां कुर्बान हो गई हैं। आज हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पल को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं।

हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास कहते हैं कि जिस तरह से भगवान राम अयोध्या छोड़ कर 14 वर्ष के लिए वनवास चले गए थे और अयोध्यावासी उदास थे उनके लौटने के बाद जिस तरह की खुशी अयोध्या वासियों में दिखी थी, कुछ इस तरह की खुशी आज लोगों में दिख रही है। इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और संतों-महंतों समेत कुल 200 लोग मौजूद थे। वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के कार्यालय के बयान के अनुसार फरवरी 2022 में शुरू हुए ग्रेनाइट पत्थर से बने चबूतरे का निर्माण अगस्त 2022 तक पूरा करने की योजना है।


गर्भगृह का शिलापूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी । गर्भगृह का शिलापूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है. अब वह दिन दूर नहीं जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर देश और दुनिया के सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक बनेगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।

500 साल की तड़पन जल्द होगी दूर
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में 500 साल की तड़पन जल्द दूर होगी. पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी, गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि आज से शिलाओं के रखने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button