अपराधचर्चा मेपंजाबराज्यविडिओ
Trending

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद आरोपियों ने किया था ऐसा काम,वीडियो से सामने आई सच्चाई

पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक माह बाद भी लगातार खुलासे हो रहे हैं। महज 19 साल के शूटर अंकित ने दोनों हाथों से 20 गोलियां चलाकर मूसेवाला की छाती को छलनी किया था। उसने दोनों हाथों में एक-एक पिस्टल लेकर पंजाबी गायक पर सबसे नजदीक जाकर गोलियां चलाई थीं। इस दौरान उसने दोनों ही पिस्टल खाली कर दी थीं। पंजाबी गायक की हत्या करने के बाद आरोपी शूटर एक दिन से ज्यादा कहीं नहीं रुके। आरोपी पांच राज्यों में घूमते रहे। इस दौरान ये फतेहाबाद, तोशाम, पिलानी, कच्छ, मध्यप्रदेश, बिलासपुर, यूपी व झारखंड में रुके। दिल्ली व हरियाणा में भी आए थे।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को अंकित और उसके साथी को पकड़ा था। इसके बाद जांच में आरोपियों के मोबाइल से एक वीडियो मिला। इस वीडियो में आरोपी एक कार में बैठे हैं। कार में गाना चल रहा है और सभी हंसते हुए हथियार दिखा रहे हैं। उनके दोनों हाथों में हथियार हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

2
Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद आरोपियों ने किया था ऐसा काम,वीडियो से सामने आई सच्चाई 6

फौजी ने अंकित को मूसेवाला के पास जाने को कहा था
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रियव्रत उर्फ फौजी ने अंकित को मूसेवाला के करीब जाने को कहा था। अंकित लॉरेंस बिश्नाई- गोल्डी बराड़ गिरोह में जल्द ही अपना नाम कमाना चाहता था। उसने फोटो भी खिंचवाई थी, जिसमें कारतूस से सिद्धू मूसेवाला लिखा है और वह पीछे बैठकर हत्या का संकेत दे रहा है।

3
Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद आरोपियों ने किया था ऐसा काम,वीडियो से सामने आई सच्चाई 7

कनाडा में बैठे गोल्डी ने दिया था हत्या का आदेश
पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह दो से 7 जून तक कच्छ में रुके थे। यहां पर फौजी बिना मास्क के घूमने लगा। हालांकि उसने हुलिया बदलने के लिए दाढ़ी छोटी करवा ली थी। लेकिन बिना मास्क के घूमने की वजह से वह, दीपक मुडी और सचिन भिवानी उससे अलग हो गए थे। कनाडा में बैठे गोल्डी ने शार्प शूटरों को 28 मई को कॉल किया था और उसने अगले दिन यानि 29 मई को वारदात करने के लिए कहा था। वारदात से डेढ़ घंटे पहले गोल्डी ने प्रियव्रत को फोन किया था और बताया था कि मूसेवाला के घर का बड़ा दरवाजा खुल गया है और वह कभी भी घर से बाहर जा सकता है। जब गायक घर से निकला तो एक इंटरनेट कॉल आई कि मूसेवाला अपने दो साथियों के साथ निकल रहा है और उसके साथ सुरक्षा गार्ड नहीं हैं। हत्या करने के बाद प्रियव्रत ने गोल्डी को फोन कर बताया था कि काम हो गया है।

4
Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद आरोपियों ने किया था ऐसा काम,वीडियो से सामने आई सच्चाई 8

वारदात के लिए ली थी वर्दी
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शूटर ने पंजाब पुलिस की वर्दी मूसेवाला की हत्या के लिए ली थी। आरोपियों ने सोचा था कि अगर वे सिद्धू की हत्या नहीं कर पाएंगे तो वह पुलिस की वर्दी में मूसेवाला के घर दबिश देने के बहाने जाएंगे और उसकी हत्या कर देंगे। यह भी योजना थी कि अगर पुलिस ने घेर लिया तो वे वर्दी पहनकर फरार होने में कामयाब हो जाएंगे।

5
Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला को मारने के बाद आरोपियों ने किया था ऐसा काम,वीडियो से सामने आई सच्चाई 9

दो दिन बाद अनजान व्यक्ति ले गया था हथियार
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि पंजाबी गायक की हत्या में इस्तेमाल हथियार किसी अंजान व्यक्ति ने उपलब्ध कराए थे और वारदात के बाद एक जून को वही व्यक्ति शूटरों से हथियार वापस ले गया था। हथियार उसे देने की पहले से प्लानिंग थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हथियार कहां है और कहां से खरीदे गए थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button