
CBSE Recruitment 2022: यदि आप सीबीएसई (CBSE) में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके काम की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के लिए अधिसूचना कई दिनों पहले जारी की गई थी और भर्ती अभियान भी शुरू कर दिया गया था। जिसके लिए अब आवेदन करने के की अंतिम तारीख भी आ गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आज शाम तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए जॉइंट सेक्रेटरी के 4 पद, लेखा अधिकारी के 3 पद, अतिरिक्त आंतरिक लेखा परीक्षक और वित्तीय सलाहकार के 2 पद पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं, अतिरिक्त आंतरिक लेखा परीक्षक और वित्तीय सलाहकार पद के लिए उम्मीदवार को सीए / आईसीडब्ल्यूएआई / एमबीए (वित्त) / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अर्थशास्त्र / वाणिज्य / लेखा विषयों में से किसी एक में ग्रेजुएट होना चाहिए। जबकि वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र / वाणिज्य / अकाउंट विषय में डिग्री होना जरूरी है।
उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष होनी चाहिए।
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, ‘ऑनलाइन पंजीकरण’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार पद का चयन करें और आवेदन पत्र भरकर जमा करें।
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।